श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 20 दिन से किसानों का चल रहा रलावता टोल पर पड़ाव बुधवार को भी जारी रहा. इसको देखते हुए खण्डेला एसडीएम राकेश कुमार, सीओ रींगस बनवारी लाल धायल पुलिस जाप्ते के साथ रलावता टोल पहुंचे.
पुलिस और प्रशासन ने धरने पर बैठे किसानों से समझाइश कर टोल को खोलने को कहा, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश मील के नेतृत्व में धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि और किसान विरोधी तीनों कृषि काले कानूनों को वापस लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य को गारंटी कानून घोषित नहीं किया जाएगा तब तक किसान पीछे नहीं हटेंगे. वहीं सुरेश मील ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक टोल नही दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें. कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- अंधे पीसे, कुत्ते खाये जैसी हालत
गौरतलब है कि श्रीमाधोपुर क्षेत्र में संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसान रलावता टोल पर पड़ाव डाले बैठे हैं. इस दौरान वहां से गुजरने वाले वाहनों से टोल नहीं वसूलने दिया जा रहा.