खाटूश्यामजी (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में नगर पालिका और प्रशासन ने गुरुवार को वार्ड नंबर 11 से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि, इस दौरान कब्जाधारी लोगों ने प्रशासन के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का जमकर विरोध किया. कब्जाधारी लोगों की तरफ से विरोध होता देख उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां को अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाना पड़ा. उसके बाद जाकर स्थिति नियंत्रण में की गई.
एसडीएम रणवां ने बताया कि लामिया रोड पर कुछ साल पहले राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के बाद गैर मुमकिन रास्ते से हटाए गए 5 रैगर परिवारों को ग्राम पंचायत की तरफ से पट्टे जारी किए थे. लेकिन इस जमीन पर दूसरे लोगों ने कब्जा कर रखा था. जिसे प्रशासन और पुलिस की सहायता से हटाने की कार्रवाई की गई है. यहां पर शीघ्र ही विस्थापित परिवारों को बसाया जाएगा. फिलहाल बेघर हुए पाचों परिवार राजकीय उप्रा स्कूल में रह रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सीकर में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे...अब मौसम विभाग ने जताई ये संभावना
कार्रवाई के दौरान नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता दिनेश चांदना, एसआई वीरेंद्र सिंह, गिरदावर मुखराम और पटवारी जगदीश प्रसाद मौजूद रहे. इस दौरान अतिक्रमण की कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जिनको पुलिस बार बार हटाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन लोग वहां से हटने का नाम ही नहीं ले रहे थे.