फतेहपुर (सीकर). आरसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं निमावत स्कूल के निदेशक कृष्ण निमावत के घर और स्कूल में ईडी की कार्रवाई हुई है. ईडी की टीम सुबह दोनों स्थानों पर अपनी गाड़ियों से पहुंच गई. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ कार्रवाई में नाम आने के बाद कृष्ण निमावत के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई हुई.
ईडी की टीम करीब सुबह 6 बजे चार गाड़ियों में लक्ष्मीनाथ नगर स्थित आवास और एनएच 58 स्थित निमावत पब्लिक स्कूल पर पहुंच गई और दोनों ही जगहों पर किसी को भी न तो अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही बाहर आने दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि कृष्ण निमावत सीकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष होने के कारण राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष चुने गये थे. आरसीए के कोषाध्यक्ष होने के कारण वैभव गहलोत के नजदीकी रहे हैं.
संभवतया इसी वजह से ईडी की लिस्ट में वैभव गहलोत के करीबियों पर भी कार्रवाई कर रही है. निमावत पब्लिक स्कूल शेखावाटी की नामी संस्थानों में से एक है. ऐसे में कोचिंगों एवं स्कूलों पर कार्रवाई के कारण भी इन पर कार्रवाई की जा सकती है. इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है. बता दें कि आरसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष के भतीजे की 28 नवम्बर को शादी थी. ऐसे में संभव है कि शादी होने के कारण घर के सभी सदस्य एक ही जगह पर उपस्थित हैं. ऐसे में उनके ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई आसानी से हो सकती है.