ETV Bharat / state

सीकर: कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के काटे चालान - सीकर में कोरोना मरीज

सीकर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों के चालान काटे गए.

Sikar Corona News, Corona patient in Sikar
मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के काटे चालान
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 5:25 PM IST

सीकर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरा और बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. दुकानदारों के चालान के साथ ही दुकानों को सीज करने की भी कार्रवाई की.

मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के काटे चालान

एसडीएम गरिमा लाटा ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीज हर दिन बढ़ रहे हैं. इनकी बढ़ती हुई संख्या को रोकने के लिए दुकानदारों और आम लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क लगाएं और 2 मीटर की दूरी पर ही खड़े होकर बात करें. जो दुकानदार और आम नागरिक इनकी पालना नहीं कर रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं और उनकी दुकानें सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.

चांदपोल गेट के बाहर कई दुकानदारों के कोरोना पॉजिटिव आने पर इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. यहां की सभी दुकानों को बंद करवा कर उन पर बैरिकेड लगाकर यहां शून्य घोषित किया गया. शहर में कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, सालासर बस स्टैंड, चांदपोल घंटाघर, दूजोद गेट, सूरजपोल गेट, जाट बाजार सहित विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की गई.

पढ़ें- जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,453 वाहन जब्त

प्रशासन को देखते ही बाजार में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालक बिना मास्क के ही चल रहे थे. उनको रोक कर उनका चालान काटा गया. बिना मास्क चलने वाले लोगों का भी चालान किया गया. इस कार्रवाई में तहसीलदार रजनी, शहर कोतवाल कन्हैया लाल, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, आरओ महेश सहित प्रशासनिक कर्मचारी एवं पुलिस का जाप्ता मौजूद था.

सीकर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरा और बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. दुकानदारों के चालान के साथ ही दुकानों को सीज करने की भी कार्रवाई की.

मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के काटे चालान

एसडीएम गरिमा लाटा ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीज हर दिन बढ़ रहे हैं. इनकी बढ़ती हुई संख्या को रोकने के लिए दुकानदारों और आम लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क लगाएं और 2 मीटर की दूरी पर ही खड़े होकर बात करें. जो दुकानदार और आम नागरिक इनकी पालना नहीं कर रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं और उनकी दुकानें सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.

चांदपोल गेट के बाहर कई दुकानदारों के कोरोना पॉजिटिव आने पर इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. यहां की सभी दुकानों को बंद करवा कर उन पर बैरिकेड लगाकर यहां शून्य घोषित किया गया. शहर में कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, सालासर बस स्टैंड, चांदपोल घंटाघर, दूजोद गेट, सूरजपोल गेट, जाट बाजार सहित विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की गई.

पढ़ें- जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,453 वाहन जब्त

प्रशासन को देखते ही बाजार में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालक बिना मास्क के ही चल रहे थे. उनको रोक कर उनका चालान काटा गया. बिना मास्क चलने वाले लोगों का भी चालान किया गया. इस कार्रवाई में तहसीलदार रजनी, शहर कोतवाल कन्हैया लाल, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, आरओ महेश सहित प्रशासनिक कर्मचारी एवं पुलिस का जाप्ता मौजूद था.

Last Updated : Aug 11, 2020, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.