सीकर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरा और बिना मास्क लगाए बैठे दुकानदारों और वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. दुकानदारों के चालान के साथ ही दुकानों को सीज करने की भी कार्रवाई की.
एसडीएम गरिमा लाटा ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीज हर दिन बढ़ रहे हैं. इनकी बढ़ती हुई संख्या को रोकने के लिए दुकानदारों और आम लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क लगाएं और 2 मीटर की दूरी पर ही खड़े होकर बात करें. जो दुकानदार और आम नागरिक इनकी पालना नहीं कर रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं और उनकी दुकानें सीज करने की कार्रवाई की जा रही है.
चांदपोल गेट के बाहर कई दुकानदारों के कोरोना पॉजिटिव आने पर इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. यहां की सभी दुकानों को बंद करवा कर उन पर बैरिकेड लगाकर यहां शून्य घोषित किया गया. शहर में कल्याण सर्किल, तापड़िया बगीची, सालासर बस स्टैंड, चांदपोल घंटाघर, दूजोद गेट, सूरजपोल गेट, जाट बाजार सहित विभिन्न इलाकों में कार्रवाई की गई.
पढ़ें- जयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,453 वाहन जब्त
प्रशासन को देखते ही बाजार में हड़कंप मच गया. कई वाहन चालक बिना मास्क के ही चल रहे थे. उनको रोक कर उनका चालान काटा गया. बिना मास्क चलने वाले लोगों का भी चालान किया गया. इस कार्रवाई में तहसीलदार रजनी, शहर कोतवाल कन्हैया लाल, नगर परिषद के राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, आरओ महेश सहित प्रशासनिक कर्मचारी एवं पुलिस का जाप्ता मौजूद था.