दांतारामगढ़ (सीकर). कोविड-19 संकट के चलते मार्च से लगातार प्रदेश के धार्मिक स्थल पूर्णतया बंद है. इस दौरान प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी का श्याम मंदिर भी पिछले 105 दिनों से दर्शनों के लिए बंद है. बाबा श्याम का प्रति माह की शुक्ल एकादशी को दो दिवसीय मेला आयोजित होता आया है. लेकिन कोविड-19 के चलते चैत्र, बैसाख, जेष्ठ के बाद अब अषाढ़ की एकादशी के अवसर पर भी मंदिर बंद होने से मेला आयोजित नहीं हुआ है.
बता दें कि प्रत्येक एकादशी को आने वाले भक्तों का क्रम दॆवशयनी एकादशी को रूका नहीं और मंदिर बंद होने के बावजूद भी सैकड़ों श्याम भक्त श्याम धरा को प्रणाम करने खाटूनगरी पहुंचे. श्याम भक्तों ने बंद मंदिर के कपाट कॆ सामने से ही धौक लगाकर शिखर बंद पर लहराती ध्वजा के दर्शनकर कोरोना बीमारी पर जीत की मन्नत मांगी.
पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल दरों में बढ़ोतरी पर भाजपा नेताओं की सफाई
एकादशी पर अचानक बढ़ती श्याम भक्तों की भीड़ को देखकर पुलिस मंदिर के सामने पहुंची और यात्रियों को वापस गंतव्य के लिए रवाना किया. साथ ही बाजार मे खुली दुकानों को भी बंद करवाया. इतना ही नहीं श्याम भक्त तो कस्बे के तोरणद्वार पर भी दर्शन कर धोक लगाते नजर आए.
गौरतलब है कि बाबा श्याम के लक्खी मेले के बाद से 19 मार्च को मंदिर बंद हो गया था. साथ ही अब राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 31 जुलाई तक धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. बाबा श्याम के दर पर आने वाले श्याम भक्तों का कहना है कि बाबा श्याम के आशिर्वाद से यह कोरोना अब तक कुछ नहीं कर सका, तो अब आगे भी कुछ नहीं होगा. बाबा श्याम के दर पर मन्नत मांगने वाले श्याम भक्त सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे.