ETV Bharat / state

सीकर : गोगा नवमी के मौके पर मेले में उमड़े श्रद्धालु...सांपों से रक्षा की मांगी मन्नतें

राजस्थान के लोक देवता गोगाजी महाराज के पर्व गोगा नवमी के मौके पर रविवार को सीकर जिले के गोगामेड़ी में मेला का आयोजन किया गया. बता दें कि इस अवसर पर भक्तों ने गोगामेड़ी में धोक लगाकर सांपों से रक्षा की मन्नतें मांगी.

सीकर न्यूज, Sikar News
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:17 PM IST

सीकर. प्रदेश के लोक देवता गोगाजी महाराज के पर्व गोगा नवमी के मौके पर रविवार को जिले के गोगामेड़ी में मेला का आयोजन किया गया. बता दें कि जिलेभर की गोगामेड़ी में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी रही.

सीकर में गोगामेड़ी मेले का हुआ आयोजन

जानकारी के अनुसार शेखावाटी अंचल में गोगा जी महाराज की मान्यता सर्वाधिक है. यहां पर गोगामेड़ी के दिन गांव और कस्बों में मेलों का आयोजन होता है. वहीं गोगा जी को सांपों का देवता माना जाता है और इस वजह से इस दिन की मान्यता सबसे ज्यादा है.

पढ़ें- झालावाड़ : हाड़ौती के द्वारिकाधीश मंदिर जन्माष्टमी की धूम

सीकर जिले में जगह-जगह गोगामेड़ी बनी हुई है. बता दें कि मुख्यालय के अलावा रामगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और लोसल सहित कई जगह मेलों का आयोजन होता है. वहीं भक्तों ने गोगामेड़ी में धोक लगाकर सांपो से रक्षा की मन्नतें मांगी. मेलों के बाद देर रात तक जागरणों का आयोजन होगा, जिनमें कई जगह के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

सीकर. प्रदेश के लोक देवता गोगाजी महाराज के पर्व गोगा नवमी के मौके पर रविवार को जिले के गोगामेड़ी में मेला का आयोजन किया गया. बता दें कि जिलेभर की गोगामेड़ी में सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी रही.

सीकर में गोगामेड़ी मेले का हुआ आयोजन

जानकारी के अनुसार शेखावाटी अंचल में गोगा जी महाराज की मान्यता सर्वाधिक है. यहां पर गोगामेड़ी के दिन गांव और कस्बों में मेलों का आयोजन होता है. वहीं गोगा जी को सांपों का देवता माना जाता है और इस वजह से इस दिन की मान्यता सबसे ज्यादा है.

पढ़ें- झालावाड़ : हाड़ौती के द्वारिकाधीश मंदिर जन्माष्टमी की धूम

सीकर जिले में जगह-जगह गोगामेड़ी बनी हुई है. बता दें कि मुख्यालय के अलावा रामगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ और लोसल सहित कई जगह मेलों का आयोजन होता है. वहीं भक्तों ने गोगामेड़ी में धोक लगाकर सांपो से रक्षा की मन्नतें मांगी. मेलों के बाद देर रात तक जागरणों का आयोजन होगा, जिनमें कई जगह के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

Intro:सीकर
लोक देवता गोगाजी महाराज के पर्व गोगा नवमी के मौके पर रविवार को जिलेभर में गोगामेडी में मेलों का आयोजन किया गया। जिलेभर की गोगामेडी सुबह से ही भक्तों की कतारें लगी रही। रविवार शाम से मेलों का आयोजन हुआ जो देर रात तक चलेगा।Body:शेखावाटी अंचल में गोगा जी महाराज की मान्यता सर्वाधिक है। यहां पर गोगामेडी के दिन गांव गांव और कस्बों में मेलों का आयोजन होता है। गोगा जी को सांपों का देवता माना जाता है और इस वजह से इस दिन की मान्यता सबसे ज्यादा है। सीकर में जिले भर में जगह-जगह गोगामेडी बनी हुई है। मुख्यालय के अलावा रामगढ़ फतेहपुर लक्ष्मणगढ़ लोसल सहित कई जगह मेलो का आयोजन होता है। भक्तों ने गोगा मेड़ी में धोख लगाकर सांपो से रक्षा की मन्नते मांगी। मेलो के बाद देर रात तक जागरनों का आयोजन होगा। जिनमे कई जगह के कलाकार प्रस्तुति देंगे। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.