खंडेला (सीकर). सीकर जिले के खंडेला कस्बे में पुलिस चौकी के पास स्थित विवादित संपत्ति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. विवादित सम्पति को प्रशासन की ओर से शनिवार को कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी. कुर्क की गई सम्पति में मन्दिर भी स्थित है. जिसको भी कुर्क करने की कार्रवाई की गई.
प्रशासन की ओर से मन्दिर के दरवाजे बंद करने को लेकर चतुः सम्प्रदाय के अध्यक्ष दिनेशदास जी महाराज सहित कस्बेवासियों में काफी रोष और गुस्सा था. पुलिस चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया. इसी के तहत गुरुवार को खंडेला बाजर भी बन्द है. महाराज दिनेशदास जी के नेतृत्व में पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया जा रहा है. पूरा खंडेला कस्बा अनिश्चितकालीन के लिए बंद रखा गया है.
पढ़ेंः सीकरः नियमित करने की मांग को लेकर मदरसा पैरा टीचर्स ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कस्बे के ब्रह्मपुरी में स्थित चारोड़धाम आश्रम से एक रैली के रूप में रवाना होते हुए कस्बे के मुख्य मार्गो से प्रशासन मुर्दाबाद और भूमाफिया मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस चौकी पहुंचकर धरना देना शुरु कर दिया. धरने में पूर्व चिकित्सा और स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, नगरपालिका अध्यक्ष पवन कुमार गोयल, व्यापारी, कस्बेवासी सहित साधु संत धरना प्रदर्शन में शामिल रहे. महाराज दिनेशदास जी ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पांच दिन से मन्दिर में पूजा अर्चना नहीं हो रही है.
पढ़ेंः सीकर में तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट, 12 लोग जख्मी; देखें LIVE वीडियो
प्रशासन ने बहुत गलत कार्रवाई की है. हमसे झूठ बोला गया गया था कि मंदिर की पूजा होगी पर प्रशासन ने धोखा दिया है. कस्बेवासियों की ओर से बाजार बन्द कर पुलिस चौकी के पास धरना दिया जा रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि जब तक मन्दिर का दरवाजा नही खोला जाएगा खंडेला कस्बा बन्द रहेगा. साथ ही धरना भी जारी रहेगा. थानाधिकारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने 145 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे. संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई की गई थी. दूसरा पक्ष महाराज दिनेशदास जी महाराज के नेतृत्व में कस्बा बन्द कर धरना प्रदर्शन किया गया.