दांतारामगढ (सीकर). कस्बे के निकटवर्ती ग्राम धौलासर में निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद मृतक की शिनाख्त हुई. जिसमें उसका नाम रणजीत उर्फ जीतू पुत्र मन्नाराम बताया जा रहा है. मृतक लांबा निवासी नागौर जिले का रहने वाला था.
मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद शव को निकलवाकर उसे दांता सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया गया. जहां पर परिजनों के पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़े- मानसूनः भारी बारिश के बाद 'खतरे' के निशान पर नवल सागर व जैतसागर झील
बताया जा रहा है कि रणजीत बलाई धौलासरी के वार्ड 2 में प्लाट लेकर उसमें मकान का निर्माण करा रहा था. मकान निर्माणाधीन स्थिति में था. उसमें बनाए गए पानी का टैंक खुला पड़ा था. जिसमें युवक का शव मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.