ETV Bharat / state

सीकर: 72 साल के बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जयपुर रेफर - 72 yrs old found corona positive

दातारामगढ़ के खाटूशगयामजी के संस्थागत आईसलोशन सेंटर में रखा गया 72 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसे खाटूश्यामजी से जयपुर रेफर कर दिया गया है.

rajasthan news, राजस्थान की खबर
72 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 9:49 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिला दांतारामगढ़ के खाटूश्यामजी में कोरोना वायरस के चलते रविवार को सीकर जिले से सुबह सुबह एक बूरी खबर आई. दो दिन पूर्व 10 अप्रैल को रामगंज जयपुर से कर्फ्यू को नाकारा कर भागकर आए तीन व्यक्तियों में एक का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया.

72 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव

जिसके चलते खाटूश्यामजी आसपास के क्षेत्र में खौफजदा माहौल हो गया है. चिकित्सा विभाग ने दो दिन पहले रामगंज से भागकर पलसाना आये तीन व्यक्तियों को खाटूश्यामजी कस्बे में संस्थागत आईसोलेट किया था. वहीं कोरोना चिकित्सक दल के प्रभारी डॉ. कानाराम रूलाणिया की टीम में मेलनर्स जितेन्द्र स्वामी, महेश फल्डोलिया ने सैंपल लेकर भेजा था. जिनमें रविवार सुबह एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कस्बे में हडकंप मच गया है.

गौरतलब है कि खाटूश्यामजी में संस्थागत आईसलोशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें दांतारामगढ़ तहसील में आने वाले संदिग्ध को रखा जा रहा है. यह तीनों व्यक्ति रामगंज की चार मस्जिद जमात में शामिल होकर आए थे. रविवार सुबह देवराटी डीडवाना नागौर के निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीकर से मेडिकल टीम खाटूश्यामजी पहुंची और 72 वर्षीय बुजुर्ग को ईलाज के लिए एम्बुलेंस से जयपुर भेज दिया गया है.

पढ़ें: स्पेशल: लॉकडाउन की पालना के लिए पूर्व सैनिकों ने संभाला मोर्चा, NCC कैडेट भी दे रहे साथ

गौरतलब है कि खाटूश्यामजी कस्बे में 13 व्यक्ति हनुमानगढ़ जमात से, तीन व्यक्ति रामगंज जयपुर से और दो व्यक्ति छत्तीसगढ़ से आए थे. जिन्हें संस्थागत आईसोलेट किया गया था. भेजे गये सैंपलों की रिपोर्ट में डीडवाना नागौर जिले के देवराटी गांव निवासी 72 वर्षीए व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. रविवार को पॉजिटिव आने की खबर आते ही क्षेत्र में हडकंप मच गया.

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर जिला दांतारामगढ़ के खाटूश्यामजी में कोरोना वायरस के चलते रविवार को सीकर जिले से सुबह सुबह एक बूरी खबर आई. दो दिन पूर्व 10 अप्रैल को रामगंज जयपुर से कर्फ्यू को नाकारा कर भागकर आए तीन व्यक्तियों में एक का कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाया गया.

72 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव

जिसके चलते खाटूश्यामजी आसपास के क्षेत्र में खौफजदा माहौल हो गया है. चिकित्सा विभाग ने दो दिन पहले रामगंज से भागकर पलसाना आये तीन व्यक्तियों को खाटूश्यामजी कस्बे में संस्थागत आईसोलेट किया था. वहीं कोरोना चिकित्सक दल के प्रभारी डॉ. कानाराम रूलाणिया की टीम में मेलनर्स जितेन्द्र स्वामी, महेश फल्डोलिया ने सैंपल लेकर भेजा था. जिनमें रविवार सुबह एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कस्बे में हडकंप मच गया है.

गौरतलब है कि खाटूश्यामजी में संस्थागत आईसलोशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें दांतारामगढ़ तहसील में आने वाले संदिग्ध को रखा जा रहा है. यह तीनों व्यक्ति रामगंज की चार मस्जिद जमात में शामिल होकर आए थे. रविवार सुबह देवराटी डीडवाना नागौर के निवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीकर से मेडिकल टीम खाटूश्यामजी पहुंची और 72 वर्षीय बुजुर्ग को ईलाज के लिए एम्बुलेंस से जयपुर भेज दिया गया है.

पढ़ें: स्पेशल: लॉकडाउन की पालना के लिए पूर्व सैनिकों ने संभाला मोर्चा, NCC कैडेट भी दे रहे साथ

गौरतलब है कि खाटूश्यामजी कस्बे में 13 व्यक्ति हनुमानगढ़ जमात से, तीन व्यक्ति रामगंज जयपुर से और दो व्यक्ति छत्तीसगढ़ से आए थे. जिन्हें संस्थागत आईसोलेट किया गया था. भेजे गये सैंपलों की रिपोर्ट में डीडवाना नागौर जिले के देवराटी गांव निवासी 72 वर्षीए व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. रविवार को पॉजिटिव आने की खबर आते ही क्षेत्र में हडकंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.