नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में पेंटर सुरेश यादव और अशोक कुमार जगह-जगह पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना माहमारी के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने राजकीय कपिल चिकित्सालय के सामने पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना जागरूकता संदेश दिया.
पढ़ें: तकनीकी नियमों की अनदेखी के कारण गिरे त्रिपोलिया के बरामदे
कोरोना के बढ़ते मामलों को चलते जहां प्रशासन लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने और सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस की पालना करने के लिए अपील कर रहा है, वहीं नीमकाथाना में सुरेश यादव और अशोक कुमार लोगों को कोरोना माहमारी के प्रति जागरूक करने के लिए जगह-जगह पेंटिंग बना रहे हैं. सुरेश यादव और अशोक कुमार ने लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के मुख्य मार्गों पर बना रहे हैं, उनकी इस पहल की कई लोग सहराना कर रहे हैं.
पेंटर अशोक कुमार ने 'पेड़ लगाओ-ऑक्सीजन पाओ' और 'योग करो-निरोग रहो' जैसी रंगोली के माध्यम से संदेश दिया है. इस दौरान सुरेश यादव ने कहा कि शहर के हर एक दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने कोरोना जागरूक संदेश देकर सभी ग्राहकों को जागरूक कर सकते हैं.
पढ़ें: कोरोना की चेन तोड़ेगी जयपुर ट्रैफिक पुलिस, जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से करा रही पालना
बता दें कि पिछले साल भी कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के वक्त भी जयपुर में बगरू कस्बे के आस-पास के क्षेत्रों में कोरोना के संदेश देने में इन्होंने विशेष भूमिका निभाई गई थी. इन्होंने नीमकाथाना में कुरूबडा और पाटन पंचायत समिति के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर जागरूकता संदेश दिया है.