खंडेला (सीकर). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पेश के दौरान खंडेला में सरकारी कॉलेज खोलने, ओद्योगिक क्षेत्र विकसित करने, रींगस में उप तहसील कार्यालय की सहित अन्य घोषणा की है. इसको लेकर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक महादेव सिंह का आभार जताया है. खंडेला विधानसभा के विद्यार्थियों द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को पूरा किया गया है. अब विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए कस्बे से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
खंडेला में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों सहित युवा लगातार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंप रहे थे. इस समस्या को लेकर विधायक को भी अवगत करवाया गया था. ज्ञापन के माध्यम से युवा सरकार को बार-बार अवगत करवा रहे थे कि खंडेला क्षेत्र के विद्यार्थियों को कॉलेज की पढ़ाई के लिए 45 किलोमीटर दूर सीकर जाना पड़ता है. गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को अनेक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गरीब विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह रहा है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2021: शिक्षा क्षेत्र में घोषणाओं की झड़ी...नये स्कूल-कॉलेज खुलेंगे, बेरोजगारों को हर माह 4500 रुपये
मुख्यमंत्री ने बजट के दौरान खंडेला में सरकारी कॉलेज खोंलने की घोषणा कर क्षेत्र के विद्यार्थियों को राहत प्रदान की है. क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब अध्यन्न के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सुनिल कटारिया ने बताया कि खंडेला में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग की जा रही थी. बजट के दौरान मांग को पूरा किया गया है. इसके लिए युवाओं ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विधायक का आभार जताया.