सीकर. संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बुधवार को सीकर में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया. मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नवलगढ़ रोड पुलिया और पिपराली रोड के आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई की.
इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश मंत्री सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि आज अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेश सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो ने सफाई करने हेतु नवलगढ़ रोड एवम पिपराली रोड का चयन किया. क्योंकि यह हम सभी को ज्ञात है कि वर्तमान में सीकर एजुकेशन हब है और सड़कों पर शहर की सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थाएं संचालित है और हजारों विद्यार्थी यहां पढ़ने आते हैं.
ऐसे में हमने देश के भविष्य उन विद्यार्थियों को संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति आस्था रखने का संदेश भी दिया है. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सिंघानिया ने बताया कि अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की ओर से शहर की पिपराली रोड पर स्वच्छता अभियान रखा गया है.
पढ़ें: धौलपुर में 116 वर्षीय नूरजहां ने लगवाई वैक्सीन, आमजन को दिया टीका लगवाने का संदेश
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं और जिला पदाधिकारियों ने सफाई करके प्रधानमंत्री मोदी की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करके स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का संदेश दिया है. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राज कुमार जोशी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जगदीश कुमावत, मनीष ढाका, सुधीर मिश्रा, पार्षद मुकेश नायक, संजय सैनी, मोहम्मद खत्री, संजय सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.