सीकर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान सरकार ने 2 जून से 8 जून तक मिनी अनलॉक की गाइडलाइन जारी की है. शुक्रवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू भी लागू किया गया है. इस दौरान निजी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है. लेकिन कुछ लोग नए-नए तरीके इजाद कर बेवजह सड़कों पर वाहन से घूम रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ सीकर शहर के बस डिपो स्थित अस्थाई पुलिस चौकी पर.
रविवार को पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे. एक युवक बाइक लेकर आया. पुलिस वालों ने रुकवाया और पूछताछ की. वह बाहर घूमने का सही कारण नहीं बता पाया. पुलिसकर्मी ने जब उसके कागजात चेक किए तो उसके गले में राजस्थान सरकार का एक आईडी कार्ड लगा हुआ था, जो किसी अन्य व्यक्ति का था. पुलिस ने चालान बनाया और धारा 207 के तहत वाहन को भी जब्त कर लिया.
पढ़ें- 500 पौधा वितरण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश...
डिपो तिराहा स्थित अस्थाई चौकी पर ड्यूटी कर रहे हेड कांस्टेबल सागर ने बताया कि गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए शहर में विभिन्न अस्थाई चौकियां बनाई गई है. इन चौकियों में शहर में बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है. डिपो तिराहा स्थित अस्थाई चौकी पर भी शहर में घूमने का सही कारण नहीं बताने पर कार्रवाई की गई है.
कांस्टेबल सागर के मुताबिक युवक के पास आईडी कार्ड मोहम्मद यूनुस नाम के किसी व्यक्ति का था. मोहम्मद यूनुस से फोन पर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने कार्ड किसी ड्रॉवर में रखा था, जहां से कोई व्यक्ति उठाकर ले गया. पुलिस अब कार्ड की भी जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.