ETV Bharat / state

जल शक्ति अभियानः सीकर में केंद्रीय टीम ने किया जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण - सीकर जल शक्ति अभियान

सीकर में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत करवाए गए कार्यों के निरीक्षण के लिए केंद्रीय टीम पहुंची है. रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीप्ति मोहिल चावला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने जल शक्ति अभियान का जायजा लिया.

Jal Shakti Abhiyan News, सीकर न्यूज
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 6:53 PM IST

सीकर. जिले में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण करने और अभियान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम पहुंची. रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीप्ति मोहिल चावला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जल शक्ति अभियान का जायजा लिया. टीम के पांच सदस्यों के तीन दल बनाये गए.

सीकर में केंद्रीय टीम ने किया जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण

पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव

टीम जिले में एकत्रित वर्षा जल, विभिन्न प्रकार की फसलों की प्रजातियों, देशी कपास की खेती और ग्वार की उन्नत किस्मों से रूबरू हुई. साथ ही टीम ने एसआरआई और एक लीटर पानी की पद्धति पर लगाये गये पौधों की तकनीक की जानकारी ली. इस दौरान कृषि उपनिदेशक शिवजीराम कटारिया, सीकर खंड के जल संसाधन अधिशाषी अभियंता श्रीनिवास नेहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सीकर. जिले में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण करने और अभियान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम पहुंची. रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीप्ति मोहिल चावला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जल शक्ति अभियान का जायजा लिया. टीम के पांच सदस्यों के तीन दल बनाये गए.

सीकर में केंद्रीय टीम ने किया जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण

पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव

टीम जिले में एकत्रित वर्षा जल, विभिन्न प्रकार की फसलों की प्रजातियों, देशी कपास की खेती और ग्वार की उन्नत किस्मों से रूबरू हुई. साथ ही टीम ने एसआरआई और एक लीटर पानी की पद्धति पर लगाये गये पौधों की तकनीक की जानकारी ली. इस दौरान कृषि उपनिदेशक शिवजीराम कटारिया, सीकर खंड के जल संसाधन अधिशाषी अभियंता श्रीनिवास नेहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Intro:सीकर
सीकर जिले में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत करवाये गये कार्यो का निरीक्षण करने एवं अभियान का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय टीम दीप्ति मोहिल चावला, संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल सीकर जिले में है टीम के पांच सदस्यों के तीन दल बनाये गये। चावला द्वारा सीकर शहर के नानी बिड ओर शहर सहित जिले में एकत्रित वर्षा जल, विभिन्न प्रकार की फसलों की प्रजातियों, देशी कपास की खेती, गंवार की उन्नत किस्म, एसआरआई एवं एक लीटर पानी की पद्धति पर लगाये गये पौधों की तकनीक से रूबरू हुई। ईस दौरान शिवजीराम कटारिया उप निदेशक कृषि, श्रीनिवास नेहरा अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड सीकर, , सहित अधिकारी मौजूद थे।
टीम के अन्य दल द्वारा अनूप कुमार उप सचिव एवं गुरूप्रसाद जे.उप निदेशक द्वारा भी जिले में जल सरक्षण अभियान का निरीक्षण निरीक्षण किया

बाईट दीप्ति मोहिल चावला, संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकारBody:सीकर जल शक्ति अभियान की केन्द्रीय टीम ने सीकर में नानी बिड सहित सीकर शहर और जिले में जल संरक्षण कार्यो का निरीक्षण किया
सीकर जिले में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत करवाये गये कार्यो का निरीक्षण करने एवं अभियान का जायजा लेने के लिए केन्द्रीय टीम दीप्ति मोहिल चावला, संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल सीकर जिले में है टीम के पांच सदस्यों के तीन दल बनाये गये। चावला द्वारा सीकर शहर के नानी बिड ओर शहर सहित जिले में एकत्रित वर्षा जल, विभिन्न प्रकार की फसलों की प्रजातियों, देशी कपास की खेती, गंवार की उन्नत किस्म, एसआरआई एवं एक लीटर पानी की पद्धति पर लगाये गये पौधों की तकनीक से रूबरू हुई। चावला द्वारा । इस दौरान शिवजीराम कटारिया उप निदेशक कृषि, श्रीनिवास नेहरा अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड सीकर, , सहित अधिकारी मौजूद थे।
                  टीम के अन्य दल द्वारा अनूप कुमार उप सचिव एवं गुरूप्रसाद जे.उप निदेशक द्वारा भी जिले में जल सरक्षण अभियान का निरीक्षण निरीक्षण किया

बाईट दीप्ति मोहिल चावला, संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकारConclusion:ईस दौरान शिवजीराम कटारिया उप निदेशक कृषि, श्रीनिवास नेहरा अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खण्ड सीकर, , सहित अधिकारी मौजूद थे।
टीम के अन्य दल द्वारा अनूप कुमार उप सचिव एवं गुरूप्रसाद जे.उप निदेशक द्वारा भी जिले में जल सरक्षण अभियान का निरीक्षण निरीक्षण किया

बाईट दीप्ति मोहिल चावला, संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.