फतेहपुर (सीकर). सदर थाना इलाके में हरसावा गांव के आगे गुरूकुल स्कूल के पास शुक्रवार शाम एक लोक परिवहन बस ने ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार (Bus hits car in Sikar) दी. टक्कर के बाद सवारियों से भरी बस पलट गई. हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 11 लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस से राजकीय ट्रामा सेंटर लाया गया.
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार व्यक्ति का शव क्षत विक्षप्त होने से पहचान नहीं हो सकी. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. पुलिस ने साइड से रास्ता तो शुरू करवा दिया, लेकिन देर रात तक बस नहीं हट सकी.
पढ़ें:राजस्थान: बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत
हरसावा गांव और गुरूकुल के बीच हादसा: डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि हरसावा गांव और गुरूकुल स्कूल के बीच में हादसा हुआ है. लोक परिवहन एसी बस जयपुर से बिसाउ की ओर जा रही थी. जबकि कार सवार फतेहपुर से लक्ष्मणगढ़ की ओर जा रहा था. इसी दौरान बस ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी. बस की स्पीड इतनी थी कि कार को 100 फीट से ज्यादा घसीट कर ले गई.
पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया: इसके बाद बस पलट गई. बस पलटने से चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रामा सेंटर भिजवाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दो व्यक्तियों को सीकर रैफर कर दिया. जबकि अन्य घायलों को वहीं भर्ती कर लिया. कई सामान्य चोट आने पर अस्पताल भी नहीं पहुंचे. हादसे की सूचना पर एसडीएम दयानन्द, नगर पालिकाध्यक्ष मुश्ताक नजमी, इमरान खां सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रामा सेंटर पहुंचे. घटनास्थल पर लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी श्रवण झरोड़, फतेहपुर डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, सदर थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार, शहर कोतवाल उदय सिंह यादव व लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर सदर व कोतवाली थाने की पुलिस मौजूद रही.
पढ़ें:Road Accident in Barmer: बस ने युवक को रौंदा, CCTV फुटेज आया सामने
यह हुए घायलः हादसे में रामनिवास पुत्र गोपाल हरसावा बड़ा, मुकेश कुमार ढाका पुत्र गोवर्धन हरसावा बड़ा, किरण पत्नी भारत प्रकाश रतननगर, मुकेश सैनी पुत्र श्रवण सैनी बिसाऊ घायल हो गए. वहीं, जयप्रकाश पुत्र रामप्रसाद वर्मा फतेहपुर, शासा पत्नी देशराज वाल्मीकि रामगढ़, रेशमा पत्नी मनफूल वाल्मीकि चूरू, मुन्नालाल पुत्र जीवनराम फतेहपुर, अबुल वसीम पुत्र याकूब चूरु, दयानंद, बीरबल, देशराज घायल हुए हैं.
चिकित्सक पहुंचे अस्पताल, लेकिन घायलों को नीचे लेटायाः हादसे की सूचना मिलते ही धानुका अस्पताल के चिकित्सक ट्रामा सेंटर पहुंच गए. ड्यूटी चिकित्सक के अलावा आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक ट्रामा सेंटर आ गए. लेकिन ट्रोमा सेंटर की व्यवस्था चरमराई हुई थी. घायलों को लेटाने के लिए ट्रामा सेंटर में बैड तक नहीं मिले. कई घायलों को नीचे गद्दा लगाकर लेटाया गया.