सीकर. बहुजन समाज पार्टी के सीकर जिला प्रभारी मुकेश राड ने रविवार को फांसी का फंदा लगाकर (Mukesh Rad commits suicide by hanging) आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर बलारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को लक्ष्मणगढ़ के उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
बलारा थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के सीकर जिला प्रभारी (Sikar District Incharge of BSP) मुकेश राड ने कल्याणपुरा गांव की राजकीय विद्यालय के पीछे पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस उप अधीक्षक श्रवण कुमार भी मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने शव को नीचे उतरा कर लक्ष्मणगढ़ के उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने बताया कि एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसकी जांच की जा रही है.