फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर के नेशनल हाईवे 52 पर मंगलवार एक बड़ा हो गया. यहां बारात से लौट रही एक बोलेरो और फसल कटाई मशीन (थ्रेसर) में टक्कर हो गई. हादसे में चालक की मौत हो गई, वहीं 4 अन्य घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार बोलरो में सवार लोग कुछ लोग गांगियासर से बारात में मैलासी गए थे. मंगलवार सभी मैलासी से वापस लौट रहे थे, तभी अचानक फतेहपुर से सीकर की ओर जा रहे थ्रेसर से बोलेरो की टक्कर हो गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए. सूचना पर कोतवाल उदय सिंह मौके पर पंहुचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- Facebook पर बढ़ते फॉलोअर्स बनी मौत की वजह, चरित्र पर शक में पति ने कर दी निर्मम हत्या
हेड कांस्टेबल बीरबल सिंह ने बताया कि हादसे में चालक रोसावां निवासी पंकज पुत्र बनवारीलाल की मौत हो गई है. वहीं धर्मेंद्र पुत्र रमाकांत, नरेश कुमार पुत्र जगदीश, विशाल पुत्र विजेंदर, सुशील पुत्र रमाकांत शर्मा और रोसावां निवासी किशोर घायल हैं. इनमें से दो की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया है. साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.