नीमकाथान (सीकर). हनुमान सेवा समिति की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में 786 यूनिट रक्त संग्रहण की गई. वहीं काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया हनुमान सेवा समिति की ओर से करीब 18 सालों से शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पिछली बार शिविर में करीब 2100 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहण की गई थी. इस बार कोरोनो के चलते पिछली बार की तुलना में कम यूनिट संग्रहन की गई है. शिविर में कई सामाजिक और राजनीतिक से जुड़े भी लोग भी शामिल हुए. इसके साथ ही मुस्लिम परिवारों ने भी शिविर में भड़ चढ़ के भाग लिया.
यह भी पढ़ें- कोरोना संकट में राजस्थान के इस गांव का शिक्षक बना मिसाल, घर-घर जाकर बच्चों को दिया नवाचार
इस दौरान शिविर में विधायक सुरेश मोदी ने शिविर का निरक्षण किया. इसके साथ ही विधायक सुरेश मोदी ने शिविर में व्यवस्थाओं को लेकर प्रसंशा की. शिविर विधायक मोदी ने कहा कि कोरोनो महामारी के बावजूद शिविर में बहतर व्यवस्था की गई है. हालांकि इस बार कोरोनो के चलते पिछली बार की तुलना में रक्त कम हुई है. शिविर में महिलाओं ने रक्तदान कर के अपना योगदान दिया है. कोरोनो के चलते शिविर विशेष व्यवस्थाएं की गई है. शिविर में आने वाले लोगों को सैनिटाइजर किया गया. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं शिविर में बिना मास्क वाले व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें- नागौर के रहने वाले IPS ओम प्रकाश जाट ने PM मोदी के साथ साझा किए ट्रेनिंग के अनुभव
इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की पालना के साथ शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान रक्तदान करने आई रेखा गोयल ने कहा शिविर रक्तदान हर व्यक्ति को रक्तदान करते रहना चाहिए, शिविर में पूर्व पालिका अध्य्क्ष त्रिलोक चंद दीवान, उद्योगपति राम गोयल नगर पालिका अध्यक्ष, सरिता दीवान नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोटिया, ब्लड बैंक प्रभारी महेश चौधरी, तहसीलदार सतवीर यादव, बीडीओ राजूराम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे.