नीमकाथाना (सीकर). कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बीएलओ ने कपिल अस्पताल में शिशु वार्ड के लिए 2 लाख 11 हजार रुपये और मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 51 हजार रुपये का चेक भेंट किया. बीएलओ ने यह राशि विधायक सुरेश मोदी, उपखंड प्रशासन की मौजूदगी में कपिल अस्पताल के पीएमओ जीएस डॉक्टर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस छापोला को भेंट की.
इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर में बेहतर काम करने पर अस्पताल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया. मानवता की सेवा करने के लिए डाक्टर्स की टीम का आभार जताया. विधायक मोदी ने नीमकाथाना के भामाशाहों का भी आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान खुले मन से आगे बढ़कर सहयोग किया. उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने चुनाव आयोग के कार्यों के अलावा कोविड के दौरान अतिरिक्त कार्य करने पर बीएलओ का आभार व्यक्त किया.
कपिल चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. जी एस तंवर ने नीमकाथाना विधायक, उपखंड प्रशासन और भामाशाहों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महामारी से मुकाबला करने में आप सभी की ओर से दिया गया सहयोग सराहनीय रहा. नीमकाथाना कोविड सेंटर में 350 से अधिक कोविड रोगियों को ठीक कर घर भेजा गया. यह सब टीम वर्क की वजह से संभव हुआ.