ETV Bharat / state

BJP Jan Akrosh Rally : सीकर में गजेंद्र सिंह ने फिर किया 'रावण' का जिक्र, जानें इस बार क्या कहा ? - BJP Jan Akrosh Rally

सीकर में जन आक्रोश सभा में कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक बार फिर 'रावण' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार रूपी रावण का वध करके जनता को राहत पहुंचाने का संकल्प लेना है.

Gajendra Singh Alleged Gehlot Government
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:58 PM IST

गजेंद्रे सिंह ने फिर साधा अशोक गहलोत पर निशाना...

सीकर. भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश सभा आयोजित की. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस प्रकार से रावण के दस अहंकारी सिरों का वध करके भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की थी. इसी प्रकार आने वाले विधानसभा चुनाव में रावण रूपी कांग्रेस सरकार के दसों हाथों को काटकर जनता को राहत पहुंचाने का संकल्प लेकर जाना है.

उन्होंने कांग्रेस सरकार को रावण की संज्ञा देते हुए उसके दस हाथों के रूप में तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, नारी पर अत्याचार, बेरोजगारी, माफिया राज, कालाबाजारी, वादा खिलाफी, परीक्षा से खिलवाड़, गौ हत्यारों को संरक्षण देना बताया है.

पढे़ं : Ashok Gehlot on Gajendra Singh : वे मुझे रावण कहें कोई बात नहीं, मैं उन्हें राम कहूंगा

योजनाओं के नाम बदलने का काम कियाः केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने केंद्र की योजनाओं व भाजपा के वसुंधरा सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है. आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया जा रहा है, क्योंकि यदि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू कर देती है तो राज्य की जनता को लाभ मिल जाता और यह सब मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में जितने भी विकास कार्य हो रहें हैं, वह केंद्र से मिलने वाले पैसों से हो रहें हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र से जल जीवन मिशन योजना में राज्य सरकार पैसा नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि सुशासन के चलते आज राजस्थान कर्ज के बोझ तले दब गया है. राजस्थान में बिजली, कोयला और पैसे नहीं हैं, जिससे आमजन, किसान व उद्योगपति भी बिजली के लिए तरस रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में आज माफिया राज व अराजकता का माहौल है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में झूठी ही झूठ लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं व बेरोजगारों को धोखा देकर कांग्रेस सत्ता में आई है. देश में सबसे अधिक बेरोजगारी राजस्थान में है. शेखावत ने आरोप लगाया कि दंगों की आग में झोंकने का काम कर रहे हैं और जांच के नाम पर तुष्टीकरण कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया. वहीं, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज में राज्य की गहलोत सरकार ने हमेशा रोड़ा डालने का काम किया है.

गजेंद्रे सिंह ने फिर साधा अशोक गहलोत पर निशाना...

सीकर. भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश सभा आयोजित की. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस प्रकार से रावण के दस अहंकारी सिरों का वध करके भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की थी. इसी प्रकार आने वाले विधानसभा चुनाव में रावण रूपी कांग्रेस सरकार के दसों हाथों को काटकर जनता को राहत पहुंचाने का संकल्प लेकर जाना है.

उन्होंने कांग्रेस सरकार को रावण की संज्ञा देते हुए उसके दस हाथों के रूप में तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार, दलित उत्पीड़न, नारी पर अत्याचार, बेरोजगारी, माफिया राज, कालाबाजारी, वादा खिलाफी, परीक्षा से खिलवाड़, गौ हत्यारों को संरक्षण देना बताया है.

पढे़ं : Ashok Gehlot on Gajendra Singh : वे मुझे रावण कहें कोई बात नहीं, मैं उन्हें राम कहूंगा

योजनाओं के नाम बदलने का काम कियाः केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने केंद्र की योजनाओं व भाजपा के वसुंधरा सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है. आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया जा रहा है, क्योंकि यदि राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू कर देती है तो राज्य की जनता को लाभ मिल जाता और यह सब मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में जितने भी विकास कार्य हो रहें हैं, वह केंद्र से मिलने वाले पैसों से हो रहें हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र से जल जीवन मिशन योजना में राज्य सरकार पैसा नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि सुशासन के चलते आज राजस्थान कर्ज के बोझ तले दब गया है. राजस्थान में बिजली, कोयला और पैसे नहीं हैं, जिससे आमजन, किसान व उद्योगपति भी बिजली के लिए तरस रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में आज माफिया राज व अराजकता का माहौल है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में झूठी ही झूठ लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं व बेरोजगारों को धोखा देकर कांग्रेस सत्ता में आई है. देश में सबसे अधिक बेरोजगारी राजस्थान में है. शेखावत ने आरोप लगाया कि दंगों की आग में झोंकने का काम कर रहे हैं और जांच के नाम पर तुष्टीकरण कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया. वहीं, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज में राज्य की गहलोत सरकार ने हमेशा रोड़ा डालने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.