सीकर. भाजपा ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने सीकर जिले में दो और प्रत्याशियों का ऐलान किया है. पार्टी ने खंडेला विधानसभा सीट से सुभाष मील को टिकट दिया है, वहीं, सीकर सीट से रतन जलधारी को मैदान में उतारा है.
खंडेला विधानसभा से निर्दलीय विधायक महादेव सिंह को टिकट मिलने पर कांग्रेस नेता सुभाष मिल ने एक दिन पहले भाजपा ज्वाइन की थी. भाजपा ज्वाइन करने के 24 घंटे के भीतर पार्टी ने उन्हें खंडेला से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. वहीं, भाजपा से 2013 में विधायक चुनकर चिकित्सा राज्य मंत्री बने बंशीधर बाजिया ने टिकट कटने पर कहा कि 5 नवम्बर को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया गया है, उसमें तय किया जाएगा कि चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
पढ़ेंः भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मोदी, शाह, योगी समेत राजे के हाथ में कमान
सीकर से रतन जलधारी पर जताया भरोसाः भाजपा ने सीकर से पूर्व विधायक रहे रतन जलधारी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. रतन जलधारी 2013 से 18 तक सीकर के विधायक रहे हैं. 2018 में पार्टी ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया, लेकिन जीत नहीं सकें. इस बार पार्टी ने तीसरी बार उन्हें सीकर से प्रत्याशी बनाया है. सीकर में उनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र पारीक के साथ होगा.
भाजपा के आठ तथा कांग्रेस के 6 प्रत्याशी घोषितः भारतीय जनता पार्टी ने जिले में सभी 8 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने दांतारामगढ़ व धोद को छोड़कर 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने फतेहपुर से हाकम अली खान, लक्ष्मणगढ़ से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीकर से राजेंद्र पारीक, श्रीमाधोपुर से दीपेंद्र सिंह शेखावत, खंडेला से महादेव सिंह तथा नीमकाथाना से सुरेश मोदी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने फतेहपुर से श्रवण चौधरी, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया, सीकर से रतन जलधारी, दांतारामगढ़ से गजानंद कुमावत, श्रीमाधोपुर से झाबर सिंह खर्रा, खंडेला से सुभाष मील, नीमकाथाना से प्रेम सिंह बाजोर, धोद से गोवर्धन वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.