सीकर. जिले में 1 दिन पहले नाबालिग बालिका से हुए दुष्कर्म के मामले में भाजपा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. भाजपा का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, ऐसे में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.
पढ़ें: बाड़मेरः दुष्कर्म मामले में आरोपी 4 महीने बाद भी पुलिस गिरफ्त से दूर, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
भाजपा की प्रदेश मंत्री मधु कुमावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की. गौरतलब है कि सीकर में एक नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. नाबालिग बालिका को पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया था और एक मार्केट के बेसमेंट में ले जाकर दुष्कर्म किया था.
दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बालिका को मारने की भी कोशिश की और उसके हाथ की नसें काट दी थी. बाद में परिजनों को बालिका मार्केट के बेसमेंट में बेहोशी की हालत में मिली थी. इस मामले में पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. भाजपा नेताओं की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए.