सीकर. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए भामाशाह आगे आ रहे है. इसी कड़ी में सीकर के एक भामाशाह ने कोरोना से बचाव के लिए कोतवाली थाने पर सैनिटाइजर मशीन लगवाई. जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला, विधायक राजेंद्र पारीक, सभापति जीवन खान और कोतवाल कन्हैयालाल ने किया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो थाने के बाहर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. उससे आने वाले परिवादी और पुलिस का स्टाफ थाने के अंदर से सैनेटराइज मशीन से होकर ही आएगा और वापस सैनेटराइज मशीन से हो कर ही जाएगा. जिससे कोरोना वायरस के फैलने की संभावना नहीं रहेगी.
पुलिस अधीक्षक ने मशीन लगाने वाले नरेश सिंधी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे भामाशाहों को आगे आना चाहिए और लोगों की मदद करनी चाहिए. सैनिटाइजर मशीन लगाने वाले भामाशाह नरेश सिंधी ने बताया कि इस मशीन को बनाने के लिए प्लास्टिक के फाइबर, लोहे की पाइप, प्लास्टिक की पाइप के अलावा खेतों में कीटनाशक दवाइयों पर छिड़काव करने वाली मशीन लगाकर इस मशीन को तैयार किया गया.
पढ़ें- झुंझुनू में विदेश से लौटे सभी लोगों की नहीं हुई है जांच, बढ़ सकता है Corona का संक्रमण
जिसकी कीमत 13 हजार के लगभग आती है. नरेश ने बताया कि अभी फिलहाल यह मशीन कोतवाली उद्योग नगर सदर थाना नगर परिषद में लगाई जा रही है. इस मशीन के लगाने पर थाने पर आने वाले परिवादी और पुलिस प्रशासन का स्टाफ अंदर सैनिटाइज होकर ही आएगा और जब वापस जाएगा तो भी सैनिटाइज होकर ही बाहर जाएगा. जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सकेगा.
सैनिटाइजर मशीन लगाने वाले नरेश सिंधी का कोतवाली पुलिस स्टाफ की ओर से आभार व्यक्त किया गया. इस मौके पर महिला थाना इंचार्ज कमल सिंह और कांस्टेबल लखन सहित कोतवाली स्टॉफ मौजूद था.