खण्डेला (सीकर). राजस्थान में स्टेट हाईवे टोल पर निजी वाहनों से टोल टैक्स बंद किए जाने के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के निर्णय को बदलने के बाद कांग्रेस पर भाजपा नेताओं ने हमला शुरू कर दिया हैं. भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के इस निर्णय पर लगातार कांग्रेस सरकार का विरोध कर रही है.
वहीं पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनविरोधी सरकार है. वसुंधरा सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए निजी वाहन चालकों को स्टेट हाईवे पर टोल मुक्त कर दिया था. निजी वाहन चालकों से किसी प्रकार का टोल टैक्स नही वसूला जाता था. जिससे आमजन को राहत मिली थी.
पूर्व मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार को भाजपा सरकार का यह फैसला रास नहीं आया. कांग्रेस सरकार ने गुरुवार मध्यरात्रि से स्टेट हाईवे पर निजी वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूल करना शुरू कर दिया. यह जनहित में बहुत ही गलत और निंदनीय निर्णय है. भारतीय जनता पार्टी गहलोत सरकार के इस निर्णय का विरोध करती है.