सीकर. जिले के आयुष नर्सेज ने पिछले 7 साल से लंबित पड़ी भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही आयुष नर्सेज ने आंदोलन की चेतावनी दी है और कहां है की मांग नहीं माने जाने पर अब आंदोलन तेज किया जाएगा.
आयुष नर्सेज का कहना है कि 2013 में तत्कालीन गहलोत सरकार ने सोलह सौ पदों पर आयुष नर्स की भर्ती निकाली थी. उसके बाद प्रदेश में आचार संहिता लग गई और सरकार बदलने पर महज 600 पदों पर नियुक्ति दी गई. 1000 पदों पर सरकार ने नियुक्ति नहीं दी और आयुष नर्सेज पिछले 7 साल से इस भर्ती को पूरी करने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ेंः जालोरः चितलवाना पुलिस थाने पर हमले का मामला, न्यायालय ने चार हमलावरों को भेजा जेल
मौजूदा सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि सभी भर्तियों को पूरा किया जाएगा. लेकिन इस सरकार ने भी आयुष नर्सेज की मांग नहीं मानी है. इसी मांग को लेकर आयुष नर्सेज ने सीकर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अब आंदोलन की चेतावनी दी है. संगठन के जिला अध्यक्ष शंकरलाल जाटोलिया ने बताया कि आयुष नर्सेज अब आंदोलन तेज करेंगे और सरकार को मांग मानने के लिए मजबूर करेंगे.