ETV Bharat / state

सीकर के श्रीमाधोपुर में व्यापारी से लूट की कोशिश नाकाम, लोगों ने लुटेरों को जमकर पीटा - Crime News

सीकर के श्रीमाधोपुर में सोमवार शाम एक व्यापारी के साथ लूट का ये प्रयास विफल रहा. इस दौरान लोगों ने हत्थे चढ़े लुटेरों की जमकर पीटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक लुटेरो में एक 5000 का ईनामी बदमाश राकेश जाट है और दूसरा विशाल गुर्जर है

Breaking News
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 4:14 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के एक व्यापारी के साथ सोमवार शाम दो बाइक सवारों ने लूट का प्रयास किया. लेकिन, व्यापारी की सतर्कता से लूट का ये प्रयास विफल रहा. इस दौरान लोगों ने हत्थे चढ़े लुटेरों को जमकर पीटा. उसके बाद ही पुलिस उन्हें मौके से ले जा सकी.

व्यापारी मान सिंह सोनी ने बताया कि उनकी चोपड़ बाजार में ज्वैलरी की दुकान है. रोज की तरह सोमवार शाम सात बजे दुकान बंद करके कैश और सोने-चांदी का सामन लेकर घर जा रहे थे. रास्ते में एक मिठाई की दुकान पर मिठाई लेकर करीब 100 मीटर ही चले थे कि तभी अंधेरे में बाइक सवार दो लोग उनकी बाइक के सामने बाइक आकर थैला छीनने लगे. थैला नहीं छोड़ने पर सिर पर रिवॉल्वर की बट से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

सीकर में लूट की नाकाम कोशिश

व्यापारी मान सिंह सोनी के मुताबिक इस दौरान उनके चिल्लाने पर आस-पास के लोगों को दौड़कर आते देख दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे. भीड़ को पीछे आता देख दोनों सुराणी बाजार में एक छत पर चढ़ गए. लेकिन, भीड़ ने पीछा नहीं छोडा तो दूसरी छत पर कूदकर ठाकुरजी के मंदिर में जा छिपे.

पढ़ें: चूरू: फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर झूठे मुकदमे में फंसाने का मामला, ग्रामीणों ने एसपी से की मुलाकात

लुटेरों के मंदिर में घुसने पर नीचे काफी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सूचना पर आई पुलिस मंदिर में गई तो दोनों लुटेरे पुलिस को देख दूसरी मंजिल की छत पर चढ़ गए. लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों का पकड़ लिया. इस दौरान बाजार में 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. आक्रोशित लोगों ने लुटेरों को पकड़ने की सूचना पर मंदिर में घुसकर पुलिस के सामने ही लुटेरों पर हमला बोल दिया. इतने में एक लुटेरा मौका देखकर छत पर भागकर दूसरी दुकान की छत पर छुप गया. लोगों की भीड़ दूसरे रास्ते से छत पर पहुंची और दूसरे लुटेरे को भी पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया. लोगों का गुस्सा देख रींगस थाने से अन्य पुलिस बल बुलवाया गया. इसके बाद ही दोनों लुटेरों को पुलिस रींगस थाने ले जा सकी.

पढ़ें: इलाज का झांसा देकर 8 लाख उड़ाए, मुंबई से पकड़ा गया नाईजीरियाई ठग

लूट की सूचना पर एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक 5000 का ईनामी बदमाश राकेश जाट है और दूसरा विशाल गुर्जर हरियाणा का रहने वाला है. दोनों को गिरफ्तार कर रींगस भेजा गया है. लुटेरों के पास से बाइक और रिवाल्वर बरामद कर ली गई है.

सूचना पर पूर्व विधायक भी पहुंचे
लूट की सूचना पर पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से वारदात की जानकारी लेकर पुलिस से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा. खर्रा ने कहना है कि राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है. आए दिन वारदातें हो रही हैं, जिससे लोगो में गुस्सा है.

श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के एक व्यापारी के साथ सोमवार शाम दो बाइक सवारों ने लूट का प्रयास किया. लेकिन, व्यापारी की सतर्कता से लूट का ये प्रयास विफल रहा. इस दौरान लोगों ने हत्थे चढ़े लुटेरों को जमकर पीटा. उसके बाद ही पुलिस उन्हें मौके से ले जा सकी.

व्यापारी मान सिंह सोनी ने बताया कि उनकी चोपड़ बाजार में ज्वैलरी की दुकान है. रोज की तरह सोमवार शाम सात बजे दुकान बंद करके कैश और सोने-चांदी का सामन लेकर घर जा रहे थे. रास्ते में एक मिठाई की दुकान पर मिठाई लेकर करीब 100 मीटर ही चले थे कि तभी अंधेरे में बाइक सवार दो लोग उनकी बाइक के सामने बाइक आकर थैला छीनने लगे. थैला नहीं छोड़ने पर सिर पर रिवॉल्वर की बट से ताबड़तोड़ वार कर दिए.

सीकर में लूट की नाकाम कोशिश

व्यापारी मान सिंह सोनी के मुताबिक इस दौरान उनके चिल्लाने पर आस-पास के लोगों को दौड़कर आते देख दोनों बाइक छोड़कर भागने लगे. भीड़ को पीछे आता देख दोनों सुराणी बाजार में एक छत पर चढ़ गए. लेकिन, भीड़ ने पीछा नहीं छोडा तो दूसरी छत पर कूदकर ठाकुरजी के मंदिर में जा छिपे.

पढ़ें: चूरू: फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर झूठे मुकदमे में फंसाने का मामला, ग्रामीणों ने एसपी से की मुलाकात

लुटेरों के मंदिर में घुसने पर नीचे काफी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सूचना पर आई पुलिस मंदिर में गई तो दोनों लुटेरे पुलिस को देख दूसरी मंजिल की छत पर चढ़ गए. लेकिन, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों का पकड़ लिया. इस दौरान बाजार में 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. आक्रोशित लोगों ने लुटेरों को पकड़ने की सूचना पर मंदिर में घुसकर पुलिस के सामने ही लुटेरों पर हमला बोल दिया. इतने में एक लुटेरा मौका देखकर छत पर भागकर दूसरी दुकान की छत पर छुप गया. लोगों की भीड़ दूसरे रास्ते से छत पर पहुंची और दूसरे लुटेरे को भी पकड़कर पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया. लोगों का गुस्सा देख रींगस थाने से अन्य पुलिस बल बुलवाया गया. इसके बाद ही दोनों लुटेरों को पुलिस रींगस थाने ले जा सकी.

पढ़ें: इलाज का झांसा देकर 8 लाख उड़ाए, मुंबई से पकड़ा गया नाईजीरियाई ठग

लूट की सूचना पर एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि लूट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक 5000 का ईनामी बदमाश राकेश जाट है और दूसरा विशाल गुर्जर हरियाणा का रहने वाला है. दोनों को गिरफ्तार कर रींगस भेजा गया है. लुटेरों के पास से बाइक और रिवाल्वर बरामद कर ली गई है.

सूचना पर पूर्व विधायक भी पहुंचे
लूट की सूचना पर पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से वारदात की जानकारी लेकर पुलिस से सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा. खर्रा ने कहना है कि राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है. आए दिन वारदातें हो रही हैं, जिससे लोगो में गुस्सा है.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर
ज्वेलर्स को लूटने की कोशिश नाकाम, लोगों के हत्थे चढ़े लुटेरे पब्लिक ने जमकर धुनाई की, पुलिस को सोंपा Body:ज्वेलर्स को लूटने की कोशिश नाकाम, लोगों के हत्थे चढ़े लुटेरे पब्लिक ने जमकर धुनाई की, पुलिस को सोंपा
श्रीमाधोपुर। कस्बे के एक ज्वेलर्स व्यापारी के साथ सोमवार शाम दो बाईक सवारों ने लूट का प्रयास किया लेकिन व्यापारी की सार्तकता से लूट का प्रयास विफल रहा। जवेलर्स व्यापारी मान सिंह सोनी ने बताया कि उनकी चोपड बाजार में ज्वेलरी की दूकान है। रोज की भांती सोमवार शाम सात बजे दुकान बढाकर रूपये व दूकान का सोने चांदी का सामन लेकर घर जा रहा था। रास्ते में एक मिठाई की दूकान पर मिठाई लेकर सौ मिटर ही गया था जभी अंधेरे में एक बाईक सवार दो लोग मेरी बाईक के सामने बाईक लगाकर मेरे थेले छीनने लगे। थेले नही छोडने पर एक फाया किया तो डर गया मेरे सिर पर रिवाल्वर की बट से ताबडतोड वार कर दिये। मेरे चिल्लाने पर आसपास के लोग दोडकर आते देख दोनो बाईक छोडकर पस के नेोहरे में घुस गये। भीड के पिछा करने पर दोनो भाग कर सुराणी बाजार में एक छत पर चढ गये लेकिन भीड ने पीछा नही छोडा तो दूसरी छत पर कूद कर ठाकुराजी के मंदिर में जा छिपे।
एसे पकड में आये आरोपी
लुटेरो के मंदिर में घुसने पर नीचं काफी भीड इक्कठी हो गई इतने में सूचना पर आई पुलिस को बताते पर पुलिस मंदिर में गई तो दोनो लुटेरे पुलिस को देख दूसरी मंजिल की छत पर चढ गये। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनो का पकड लिया। इतने में बाजार मे करीब चार पांच सौ लोगो की भीड जमा हो गई व लुटेरों को पकडने की सूचना पर मंदिर में घुस कर पुलिस के सामने ही लुटेरो पर हमला बोल दिया। इतने में एक लुटेरा मौका देख कर छत पर भाग कर दूसरी दूकान की छत पर छुप गया। भीड दूसरे रास्ते से ठत पर जाकर दूसरे लुटेरे को भी पकड कर धुनाई शुरू कर दी तो पुलिस ने बीच बचाव कर उसको छुडाया। लोगों का गुस्सा देख पुलिस ने रींगस थाने का जाप्ता मंगवाया तब जाकर दोनों लुटेरों को गाडी में बैठाकर भीड के डर से रींगस थाने ले गई।
सूचना पर पहुंचे एएसपी दिनेश अग्रवाल
लूट की सूचना पर एडिशनल एसपी नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे व वारदात की जानकारी लेकर बताया कि लूट के दोनो आरोपियों का गिरफतार कर लिया है। इनमें से एक पांच हजार का ईनामी बदमाश राकेश जाट जोधावाली ढ़ाणी जयरामपुरा निवासी है व दूसरा विशाल गुर्जर नयागांव नांगल चौधरी हरियाणा निवासी है। दोनो को गिरफ्तार कर रींगस भेजा गया है। लुटेरो से लूट के काम में ली गई बाईक, रिवासल्वर व मैंगजीन बरामद कर ली है।ं
सूचना पर पहुंचे खर्रा
लूट की सुचना पर पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा भी मौके पर पहुचे व पीडित से घटना की जानकारी लेकर पुलिस को सख्त कार्रवाही करने की बात कही। खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है। आये दिन बहिन बेटियेां के साथ घटनायें हो रही रोज लूट डकेती की वारदात हो रही है जिससे लोगो में गुस्सा है।Conclusion:सूचना पर पहुंचे एएसपी दिनेश अग्रवाल
लूट की सूचना पर एडिशनल एसपी नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे व वारदात की जानकारी लेकर बताया कि लूट के दोनो आरोपियों का गिरफतार कर लिया है। इनमें से एक पांच हजार का ईनामी बदमाश राकेश जाट जोधावाली ढ़ाणी जयरामपुरा निवासी है व दूसरा विशाल गुर्जर नयागांव नांगल चौधरी हरियाणा निवासी है। दोनो को गिरफ्तार कर रींगस भेजा गया है। लुटेरो से लूट के काम में ली गई बाईक, रिवासल्वर व मैंगजीन बरामद कर ली है।ं
सूचना पर पहुंचे खर्रा
लूट की सुचना पर पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा भी मौके पर पहुचे व पीडित से घटना की जानकारी लेकर पुलिस को सख्त कार्रवाही करने की बात कही। खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रही है। आये दिन बहिन बेटियेां के साथ घटनायें हो रही रोज लूट डकेती की वारदात हो रही है जिससे लोगो में गुस्सा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.