सीकर. फतेहपुर सदर थाना इलाके के उदनसर गांव में शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक किसान के खेत में लाखों रुपए की ग्वार फसल में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि किसान के खेत में कटाई के बाद ग्वार की फसल इकट्ठा की गई थी. जिसे रात को किसी ने आग लगा दी. जिससे पूरी फसल जलकर राख हो गई.
जानकारी के मुताबिक उदनसर गांव में किसान रूगाराम गिठाला का खेत है. यहां पर 40 बीघा जमीन में ग्वार की फसल बोई गई थी. 3 दिन पहले ही किसान ने फसल की कटाई पूरी करवा कर यहां खेत में एकत्रित कर रखी थी. शनिवार को फसल को थ्रेसर से निकलवाना था, लेकिन उससे पहले ही रात को किसी अज्ञात ने इकट्ठा की गई फसल में आग लगा दी.
खेत गांव से थोड़ा दूर होने की वजह से काफी देर बाद ग्रामीणों को लपटें दिखाई दी तो दौड़कर वहां पहुंचे. लेकिन वहां पर आग बुझाने का कोई साधन नहीं था. किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक पूरी फसल जल चुकी थी. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस आग लगाने वाले की तलाश कर रही है.
पढ़ें- जयपुर में 3 दिन में 4 डिग्री गिरा पारा, सीकर में सबसे कम 13 डिग्री रहा तापमान
दूसरे की बंटाई का भी था खेत
जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित किसान की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और उसने अपने खेत के साथ-साथ बढ़ोतरी का खेत भी जोता था. जिससे कि थोड़ी ज्यादा फसल हो जाए तो परिवार का खर्चा चलता रहे. लेकिन रात को किसी ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. फसल को आग लगाने की घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.