ETV Bharat / state

सीकरः बारातियों की कार और लोडर के बीच भिडंत, तीन की मौत

खंडेला थाना के उदयपुरवाटी रोड के पास एक बारातियों की कार और लोडर में टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतकों के शव को बुधवार को परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया.

sikar news, accident car tractor propelled loader sikar, सीकर न्यूज, कार और ट्रैक्टर चलित लोडर की टक्कर सीकर
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 6:46 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के उदयपुरवाटी रोड स्थित गंगा राम की ढाणी के पास मंगलवार को बारातियों की एक कार और ट्रैक्टर चलित लोडर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया. मृतकों के शव को बुधवार को परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया.

बारातियों की कार और लोडर में टक्कर

हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल ने बताया कि मंगलवार को उदयपुरवाटी मार्ग पर गंगाराम की ढाणी के पास कार और टैक्ट्रर चलित लोडर की आमने सामने भिंड़त हो गयी. जिसमें तीन लोगों की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी के अनुसार कार सवार झुंझुनू जिले के इंद्रपुरा गांव के गिरधरपुरा से बारात में खंडेला के भादवाड़ी गांव आ रहे थे.

यह भी पढ़ें. सीकरः 30 साल से फरार चल रहा 3 हजार का इनामी अरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान बीच रास्ते में गंगा राम की ढाणी के पास कार ट्रैक्टर चलित लोडर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसके बाद घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया.

मृतकों के नाम

  1. मूलचंद (22) पुत्र प्रभुदयाल निवासी चिराना
  2. पवन कुमार पुत्र ग्यारसीलाल (25) निवासी दूडया(गुड्डा)
  3. संदीप पुत्र सीताराम मेघवाल (18) निवासी दूडया(गुड्डा)

दुर्घटना में घायलों के नाम

  1. रमेश निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  2. कुलदीप निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  3. सतपाल निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  4. दिनेश निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  5. रिछपाल निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना इलाके के उदयपुरवाटी रोड स्थित गंगा राम की ढाणी के पास मंगलवार को बारातियों की एक कार और ट्रैक्टर चलित लोडर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया. मृतकों के शव को बुधवार को परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया.

बारातियों की कार और लोडर में टक्कर

हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल ने बताया कि मंगलवार को उदयपुरवाटी मार्ग पर गंगाराम की ढाणी के पास कार और टैक्ट्रर चलित लोडर की आमने सामने भिंड़त हो गयी. जिसमें तीन लोगों की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी के अनुसार कार सवार झुंझुनू जिले के इंद्रपुरा गांव के गिरधरपुरा से बारात में खंडेला के भादवाड़ी गांव आ रहे थे.

यह भी पढ़ें. सीकरः 30 साल से फरार चल रहा 3 हजार का इनामी अरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान बीच रास्ते में गंगा राम की ढाणी के पास कार ट्रैक्टर चलित लोडर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसके बाद घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया.

मृतकों के नाम

  1. मूलचंद (22) पुत्र प्रभुदयाल निवासी चिराना
  2. पवन कुमार पुत्र ग्यारसीलाल (25) निवासी दूडया(गुड्डा)
  3. संदीप पुत्र सीताराम मेघवाल (18) निवासी दूडया(गुड्डा)

दुर्घटना में घायलों के नाम

  1. रमेश निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  2. कुलदीप निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  3. सतपाल निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  4. दिनेश निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  5. रिछपाल निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
Intro:खंडेला (सीकर)

बारातियों की कार व लोडर भिडंत का मामला

दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन

देर रात्रि गंगा राम की ढ़ाणी के पास हुई थी दुर्घटना

तीनों शवों का खंडेला सीएचसी में कराया पीएम

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को किये सुपर्द

चिराना निवासी मूलचंद, दुड्या निवासी पवन व संदीप है मृतकBody:सीकर जिले के खंडेला थाना इलाके के उदयपुरवाटी रोड स्थित गंगा राम की ढाणी के पास मंगलवार को एक बारातियों की कार व ट्रैक्टर चलित लोडर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी जिसमे तीन लोगों की मौत और पाँच लोग गम्भीर घायल हो गए थे घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया था ।मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया जहाँ आज परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। हेडकोस्टेबल गिरधारीलाल ने बताया कि कल उदयपुरवाटी मार्ग पर गंगाराम की ढाणी के पास कार व टैक्ट्रर चलित लोडर की आमने सामने भिंड़त हो गयी थी जिसमे तीन लोगों की मौत और पाँच गम्भीर घायल हो गए थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया था। मृतकों का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार झुंझुनू जिले के इंद्रपुरा के ग्राम गिरधरपुरा से बारात में खंडेला के भादवाड़ी ग्राम आ रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में गंगा राम की ढाणी के पास कार ट्रैक्टर चलित लोडर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमे तीन युवकों की मौत और पाँच युवक गम्भीर धायल हो गए। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।

मृतकों के नाम
1. मूलचंद (22) पुत्र प्रभुदयाल निवासी चिराना
2.पवन कुमार पुत्र ग्यारसीलाल(25)निवासी दूडया(गुड्डा)
3. संदीप पुत्र सीताराम मेघवाल (18) निवासी दूडया(गुड्डा)

दुर्धटना में हुए घायलों के नाम
1. रमेश निवासी गिरधरपुरा(झुंझुनूं)
2 .कुलदीप निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनूं)
3.सतपाल निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनूं)
4.दिनेश निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनूं)
5 रिछपाल निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनूं)

बाईट गिरधारीलाल हेडकोस्टेबल खण्डेला थानाConclusion:खंडेला (सीकर)

बारातियों की कार व लोडर भिडंत का मामला

दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई तीन

देर रात्रि गंगा राम की ढ़ाणी के पास हुई थी दुर्घटना

तीनों शवों का खंडेला सीएचसी में कराया पीएम

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को किये सुपर्द

चिराना निवासी मूलचंद, दुड्या निवासी पवन व संदीप है मृतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.