सीकर. जिले में शुक्रवार को हत्या के एक मामले में गवाह को धमकाने का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने गवाह को उसकी स्कृटी से भी गिरा दिया. जिससे उसको गंभीर चोट लगी हैं. इसपर मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर अग्रवाल समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
जिसपर एसपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक चारण का बास का रहने वाला कैलाश अग्रवाल हत्या के एक मामले में गवाह है. एक दिन जब वह स्कूटी से जा रह था. तब इस मामले में हत्या के आरोपी विजयपाल मूंड ने उसकी स्कूटी को रुकवाकर उसे धमकी दी कि उसके खिलाफ बयान नहीं देने हैं. धमकी देने के बाद आरोपी वहां से चला गया और कैलाश भी अपनी स्कृटी लेकर वापस रवाना हो गया.
पढ़ें: जयपुर : एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट इंजीनियर गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी ने उसका वापस पीछा किया और रास्ते में स्कूटी को गिरा दिया. जिससे बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. जिसपर अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे आक्रोशित अग्रवाल समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा. समाज ने जल्द कार्रवाई की मांग की है.