फतेहपुर (सीकर). अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने सोमवार को फतेहपुर कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. सेठ ज्वाला प्रसाद भरतिया कोविड केयर सेंटर में निरंतर साफ-सफाई रखने, सैंपलिंग करवाने, सैनेटाइज करवाने के लिए एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कोविड सेंटर में विजिटर रजिस्टर को निर्धारित स्थान पर रखने, डॉक्टर, स्टॉफ का समय चार्ट लगवाने के लिए बीसीएमओ को निर्देशित किया.
पढ़ें: श्रीगंगानगर में सोमवार को मिले 22 नए कोरोना मरीज, 476 पर पहुंचा आंकड़ा
एडीएम जयप्रकाश ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भोजन-पानी की उचित व्यवस्था के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त करने को कहा और बीसीएमओ को निर्देश दिए कि गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को अलग ही रखा जाए, जिससे अन्य मरीज संक्रमित नहीं हो. उन्होंने मेडिकल टीम को निर्देश दिए कि पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जीरो मोबिलीटी क्षेत्र के बाजारों का दौरा करें. साथ ही बाजारों में फल, सब्जी व दुकानदारों की सैम्पलिंग करवाएं. दुकानदारों को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही दुकान खोलने की परमिशन दी जाए.
एडीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटने के निर्देश दिए. साथ ही नगरपालिका को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए. सीकर जिले में कोरोना केसों की बात करें तो कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2008 पहुंच गई है. वहीं 13 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है. 1460 लोगों के कोरोना से रिकवर होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 535 है. सोमवार सुबह की रिपोर्ट में सीकर से 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे जो अपने आप में चिंता का विषय है.