सीकर. उद्योग नगर थाना पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा गिरोह में शामिल कुछ अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. गिरोह का मुख्य सरगना मध्य प्रदेश का रहने वाला है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक भिंड मध्य प्रदेश के रहने वाले आशीष शर्मा उर्फ आशु पुत्र शिव सेवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि वह रेलवे में लोको पायलट की नौकरी लगाने के नाम पर अभी तक कई लोगों से करीब ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है. आरोपी फेसबुक पर विभिन्न लड़कियों के नाम से आईडी बनाता है, उसके बाद युवकों से संपर्क करता था.
पढ़ें- नागौर पुलिस के हत्थे चढ़े आनंदपाल गैंग से जुड़े 5 बदमाश, सट्टा व्यापारी के घर की थी फायरिंग
फेसबुक पर बातचीत के दौरान वह अपने रिश्तेदारों को रेलवे और अन्य बड़े पदों पर बताता और उसके बाद पैसे लेता था. सीकर के उद्योग नगर थाने में 16 अगस्त को एक ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ था. उस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें इसने दो लाख 40 हजार रुपए ठगे थे.
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कई अलग-अलग मोबाइल नंबर से ठगी की है, जिन सिम की कॉल डिटेल निकाली जा रही है और कई वारदातें सामने आ सकती हैं. इसके लिए आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. हालांकि, इसने अभी प्रारंभिक पूछताछ में भी कई वारदातें कबूल की है और ठगी के पैसों से मकान बनाने की बात भी कबूल की है.