नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र के सदर थाना अंतर्गत माकड़ी फाटक के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर एक युवक ने जान दे दी. जिले के नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत एक युवक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान देने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से हुई.
युवक दयाल का निवासी प्रकाश है, जोकि मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दयाल का निवासी प्रकाश यादव ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी. घटना की सूचना पर सदर और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ेंः डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए VDO और दलाल गिरफ्तार, रिश्वत में 6 लाख और एक दुकान भी मांगा
जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. युवक की पहचान उसकी पैंट में आधार कार्ड से हुई. वहीं घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.