फतेहपुर (सीकर). लॉकडाउन में प्रतिबंधित पान मसाला और गुटखा का कारोबार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोक के बावजूद इनका परिवहन और कालाबजारी हो रही है. शनिवार को कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पान मसाला और गुटखा बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से गुटखा और पान मसाला के 19 हजार से ज्यादा पाउच बरामद किए हैं.
फतेहपुर शेखावाटी कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि, जिले में धारा 144 लागू होने के साथ-साथ पान मसाला और गुटखा बेचने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम इसका व्यापार कर रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस पर डिप्टी ओमप्रकाश क़िलानिया के निर्देशन में कोतवाल उदय सिंह यादव, हैड कांस्टेबल शब्बीर, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, गिरधारी, सुरेश, प्यारेलाल और जीवराज सिंह की एक टीम गठित की गई. टीम ने प्रयास कर जानकारी जुटाई तो मुरारका कुएं के पास एक व्यक्ति के पान मसाला बेचने की जानकारी मिली.
जिसके बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक को हस्ताक्षर सुदा नोट देकर पान मसाल खरीदने के लिए भेजा. इसके बाद पुलिस ने पान मसाला बेचते हुए वार्ड 26 निवासी खुर्शीद पुत्र खुशी मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांड के पान मसाले के 19 हजार 605 पाउच बरामद किए हैं.
पढ़ेंः रिपोर्टः कोरोना की चपेट में सबसे ज्यादा युवा, छोटे बच्चों में तेजी से हो रहा सुधार
वहीं, पुलिस कार्रवाई के दौरान युवक ने मास्क भी नहीं पहन रखा था. कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस सबसे पहले इस बारे में जानकारी जुटा रही है कि, लॉकडाउन में पान मसाला कहां से और कैसे आ रहा है.
बता दें कि, कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन में पान मसाले और गुटखे के अवैध कारोबार पर पुलिस की ये दूसरी कार्रवाई की है. हालांकि, फिर भी खुलेआम अधिक दामों में पान मसाला और गुटका बिक रहा है.