फतेहपुर (सीकर). सदर थानांतर्गत नबीपुरा गांव से 10 दिन पहले चुराया गया ट्रैक्टर सदर थाना पुलिस ने बरामद किया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाधिकारी आलोक पूनिया ने बताया कि नबीपुरा निवासी बंशीलाल पुत्र भागीरथ ने 2 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई की 25 नवम्बर को उनका लाया हुआ साढ़े पांच लाख रुपये के ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चुरा ले गए.
इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन ट्रैक्टर नहीं मिला. रिपोर्ट पर सदर थानाधिकारी आलोक पूनिया ने हेड कांस्टेबल हरिराम के नेतृत्व में टीम का गठन किय. कॉल डिटेल की मदद से पुलिस ने आरोपी की तलाश की तो वह नागौर जिले में अपने गांव डाबड़ा में मिल गया. इसके बाद पुलिस ने वहा से ट्रैक्टर बरामद कर लिया.
यह भी पढे़ं- अजमेर : फायरिंग और कार लूटने का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल
आलोक पूनिया ने बताया कि आरोपी हीरालाल उर्फ हरविंदर पुत्र गणपत राम जाट को गिरफ्तार किया. हीरालाल पहले बेसवा गांव में मजदूरी का काम करता था. ऐसे में उसने वहां से वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने साढ़े पांच लाख की कीमत का ट्रैक्टर बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी हीरालाल को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया.