सीकर. कोरोना वायरस ने इस समय पूरे देश में आतंक मचाया हुआ है. वहीं, जिले में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर गुजरते दिन के साथ बढ़ोतरी हो रही है. यहां शुक्रवार को भी कोरोना से संक्रमित 8 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कुल संक्रमित मिले लोगों का आंकड़ा 77 पहुंच गया है. इसमें से ज्यादातर केस पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं. इससे पहले 2 महीने में केवल 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि, शुक्रवार को 8 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. इनमें से 4 लोग नीमकाथाना ब्लॉक के रहने वाले हैं. इसके अलावा खण्डेला में दो और लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में भी दो लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. जिले के खंडेला और नीमकाथाना दोनों ब्लॉक हॉट स्पॉट बन चुके हैं. सबसे ज्यादा यहीं पर मरीज सामने आ रहे हैं.
पढ़ेंः बाड़मेर में हेल्थ वर्कर्स सुरक्षा के उपकरणों से लैस, संकट की घड़ी में जी-जान से जुटे कोरोना योद्धा
प्रवासी बन रहे हैं मुसीबत...
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, जिले में अब तक 6 हजार 313 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 4 हजार 893 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इसके अलावा 1 हजार 343 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिले में पिछले कुछ दिन से जो नए पॉजिटिव आ रहे हैं, वे सभी लोग बाहर से आए हैं और ज्यादातर महाराष्ट्र से लौटे हैं. सीकर में जो श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई थी, उसके बाद से लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं. इस ट्रेन में आए काफी लोग अब तक पॉजिटिव आ चुके हैं.