सीकर. सीकर के सात नगर पालिकाओं में 28 जनवरी को मतदान होना है. नगरपालिका के 260 वार्डों के लिए 389 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 75 मतदान केंद्र पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बने हुए हैं. इन्हें संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है और यहां पर मतदान के दौरान गड़बड़ी की आशंका जताई गई है.
जिले में रामगढ़, शेखावाटी, फतेहपुर, शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़, लोसल, खंडेला, श्रीमाधोपुर और रींगस में नगरपालिका के लिए मतदान होना है. इनमें से रामगढ़ शेखावाटी के 35 वार्डों के लिए 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 4 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं और 3 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है यानी कि 7 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान करवाना चुनौती होगा.
फतेहपुर शेखावाटी में 55 वार्डों के लिए 117 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 16 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं और 5 मतदान केंद्र संवेदनशील है. यहां भी 21 मतदान केंद्रों पर प्रशासन को पैनी नजर रखनी होगी. लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका में 79 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 15 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है. लोसल नगर पालिका में 37 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 4 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 3 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है.
यह भी पढ़ें. सीकर की 7 नगर पालिकाओं में चुनावी गणित, जानें बीजेपी-कांग्रेस ने कितने वार्डों पर उतारे प्रत्याशी
खंडेला नगर पालिका में 32 मतदान केंद्र हैं. जिनमें से 5 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में हैं और 2 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में हैं. श्रीमाधोपुर नगर पालिका में 46 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 6 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है और 4 मतदान केंद्र संवेदनशील चिंहिंत किए गए हैं.
वहीं रींगस नगर पालिका में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 5 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं और 3 मतदान केंद्र संवेदनशील है. पूरे जिले में 389 मतदान केंद्रों में से 40 को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा है और 35 को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इन मतदान केंद्रों के लिए उनकी तैयारी पूरी है और कहीं भी गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी.