ETV Bharat / state

जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताः लाखनी ने कोटडी धायलान को 6/0 से तो बावड़ी ने मण्डूस्या को पेनल्टी शूटआउट में 2/1 से हराया

सीकर के खंडेला इलाके के लाखनी में 64वी जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता खेली जा रही है. इस दौरान सोमवार को 17 और 19 आयुवर्ग में सेमीफाइनल मैचों का आयोजन भी किया गया.

64वी जिला स्तरीय की प्रतियोगिता सीकर , 64th District Level Hockey Tournament Sika, Lakhni Khandela News,
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 5:54 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के खंडेला इलाके के ग्राम पंचायत लाखनी में विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है 64वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले खेले गए. 17 और 19 वर्ग आयुवर्ग के सेमीफाइनल मैच खेले गए.

ग्राम पंचायत लाखनी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है 64वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए. शारीरिक शिक्षक मदन लाल गढ़वाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले 17 वर्ष आयुवर्ग में हुआ. वहीं पहला मैच लाखनी व कोटडी धायलान के बीच हुआ. जिसमें लाखनी 6/0 से विजेता रही. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला बावड़ी व मण्डूस्या के बीच हुआ जिसमें बावड़ी पेनल्टी शूटआउट में 2/1 से विजेता रही. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाखनी व लाम्पुवा के बीच हुआ.

जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को हुए कई रोचक मुकाबले

पढ़ें: जयपुर: मंडी कारोबारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

इसी तरह 19 वर्ष आयुवर्ग में पहला मैच लाखनी व रींगस के बीच हुआ. जिसमें लाखनी 10/0 से विजेता रही. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बावड़ी व पिंकपर्ल स्कूल रींगस के बीच हुआ. जिसमें बावड़ी 1/0 से विजेता रही. इस अवसर पर उपसरपंच बलवीर सिंह बिजारणिया, श्योपाल निठारवाल,जगदीश कुड़ी,शारीरिक शिक्षक रविंद्र पाल सिंह,सत्यनारायण माथुर,पिंकी, सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद थे.

खण्डेला (सीकर). जिले के खंडेला इलाके के ग्राम पंचायत लाखनी में विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है 64वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले खेले गए. 17 और 19 वर्ग आयुवर्ग के सेमीफाइनल मैच खेले गए.

ग्राम पंचायत लाखनी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है 64वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए. शारीरिक शिक्षक मदन लाल गढ़वाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले 17 वर्ष आयुवर्ग में हुआ. वहीं पहला मैच लाखनी व कोटडी धायलान के बीच हुआ. जिसमें लाखनी 6/0 से विजेता रही. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला बावड़ी व मण्डूस्या के बीच हुआ जिसमें बावड़ी पेनल्टी शूटआउट में 2/1 से विजेता रही. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाखनी व लाम्पुवा के बीच हुआ.

जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को हुए कई रोचक मुकाबले

पढ़ें: जयपुर: मंडी कारोबारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

इसी तरह 19 वर्ष आयुवर्ग में पहला मैच लाखनी व रींगस के बीच हुआ. जिसमें लाखनी 10/0 से विजेता रही. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बावड़ी व पिंकपर्ल स्कूल रींगस के बीच हुआ. जिसमें बावड़ी 1/0 से विजेता रही. इस अवसर पर उपसरपंच बलवीर सिंह बिजारणिया, श्योपाल निठारवाल,जगदीश कुड़ी,शारीरिक शिक्षक रविंद्र पाल सिंह,सत्यनारायण माथुर,पिंकी, सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद थे.

Intro:खण्डेला (सीकर)
ग्राम पंचायत लाखनी में विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है 64वी जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले
विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीण रहे प्रतियोगिता के दौरान उपस्थितBody:खण्डेला( सीकर) ग्राम पंचायत लाखनी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है 64वी जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। शारीरिक शिक्षक मदन लाल गढ़वाल ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए 17 वर्ष आयुवर्ग में पहला मैच लाखनी व कोटडी धायलान के बीच हुआ। जिसमें लाखनी 6/0 से विजेता रही। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला बावड़ी व मण्डूस्या के बीच हुआ जिसमें बावड़ी प्लेंटी शूटआउट में 2/1 से विजेता रही, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाखनी व लाम्पुवा के बीच हुआ ।इसी तरह 19 वर्ष आयुवर्ग में पहला मैच लाखनी व रींगस के बीच हुआ। जिसमें लाखनी 10/0 से विजेता रही। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच बावड़ी व पिंकपर्ल स्कूल रींगस के बीच हुआ। जिसमें बावड़ी 1/0 से विजेता रही। इस अवसर पर उपसरपंच बलवीर सिंह बिजारणिया, श्योपाल निठारवाल,जगदीश कुड़ी,शारीरिक शिक्षक रविंद्र पाल सिंह,सत्यनारायण माथुर,पिंकी, सहित विद्यालय स्टाफ व ग्रामीण मौजूद थे।Conclusion:खण्डेला (सीकर)
ग्राम पंचायत लाखनी में विद्यालय के खेल मैदान में चल रही है 64वी जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले
विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीण रहे प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.