खंडेला (सीकर). जिले के रींगस में अन्य स्थानों से आए हुए मजदूरों को अपने-अपने घर भेजा जा रहा है. रोजी रोटी की जुगत में देश के अन्य राज्यों से आकर सीकर में कार्य करने वाले प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के चलते रोजगार नहीं मिलने के कारण पैदल ही रवाना होकर रींगस में पहुंचे 418 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा गया है.
गिरदावर महेश कुमावत ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के कार्य में श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी, पुलिस प्रशासन और स्थानीय भामाशाहों का पूरा सहयोग मिल रहा है. प्रवासी मजदूरों के लिए भामाशाह खाने की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं प्रशासन वाहनों की स्वीकृति प्रदान कर घर भेजने के कार्य में जुटा हुआ है.
पढ़ेंः सीकर में एसके अस्पताल का मेल नर्स कोरोना पॉजिटिव, शहर में दो जगह और लगाया कर्फ्यू
बता दें कि बुधवार को भी 43 प्रवासी मजदूरों को भैरो बाबा मंदिर परिसर से तीन वाहनों के माध्यम से रवाना किया गया है. प्रवासी मजदूरों के लिए श्रीराम मोटर बॉडी के महेश सैनी द्वारा खाने की व्यवस्था की गई है, वहीं सिटी बस स्टैंड सेवा समिति के पदाधिकारी पार्षद अमित शर्मा और अखिलेश भातरा के द्वारा मास्क वितरित किए गए.