खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला ब्लॉक में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में ब्लॉक से 38 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें जादोद गांव के एक ही परिवार के 12 सदस्य भी शामिल हैं. इस परिवार के एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लिया गया था. जिसमें परिवार के 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. खंडेला कस्बे के 21, जादोद के 12, धर्मपुरा के 2 रामपुरा के 2 और 1 गोकुल का बास के निवासी पॉजिटिव मिले हैं.
वहीं, नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में शामिल पार्षद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अन्य पार्षदों और अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 6 पार्षदों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही ब्लॉक में पहले पॉजिटिव मिले व्यापारी और चाय वाले के परिजन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं.
सीएचसी में कार्यरत 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें दवा वितरण करने वाले भी कर्मचारी शामिल हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों की जांच रिपोर्ट ज्यादा पॉजिटिव आने लगी है. गुरुवार को हुई नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में सोशल डिस्टेंस और कोविड-19 के नियमों की पालना नहीं की गई थी. ब्लॉक में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते केस पर राज्यपाल ने जताई चिंता, चिकित्सा मंत्री को दिए आवश्यक निर्देश
चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमितों के परिजनों और संपर्क में आने वालों की हिस्ट्री जुटाकर सैंपल लेने का काम कर रहा है. सभी कोरोना संक्रमितों को खंडेला में पलसाना रोड पर बने कोविड सेंटर में भेजा जा रहा है.