ETV Bharat / state

सीकर: घर में लगी भीषण आग, तीन महिला झुलसी - Rajasthan News

खंडेला विधानसभा के गांव चौमु पुरोहितान में अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई. आग लगने से तीन महिलाएं आंशिक रूप से झुलस गई. वहीं घर का सारा सामान जल गया.

सीकर हिंदी न्यूज  fire caught in house in Sikar
सीकर में घर में आगजनी से 3 महिला झुलसी
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 10:40 PM IST

खंडेला (सीकर). रींगस कस्बे के पास स्थित गांव चौमु पुरोहितान की छोटी जोहड़ी शाहपुरा रोड पर अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई. जिससे घरेलू सामान सहित तीन महिलाएं आंशिक रूप से झुलस गई.

पीड़ित महेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह शेखावत ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग में दो कच्चे घर, एक भैंस, एक मोटरसाइकिल, दो छोटे बक्से और घरेलू सामान सहित आग बुझाने के दौरान दातार कंवर, तेज कंवर और टीना कंवर भी आंशिक रूप से झुलस गई. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में फायरमैन मूलचंद गढ़वाल, नंदलाल, धर्मपाल आदि की ओर से आग पर काबू पाया गया.

सीकर हिंदी न्यूज  fire caught in house in Sikar
आग से आहत महिला

यह भी पढ़ें. जैसलमेरः सड़क दुर्घटना में सेना का जवान हुआ घायल, जोधपुर किया रैफर

देवर भाभी ने की खुदकुशी

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बिरधवाल पुलिस को आईजीएनपी की 245 आरडी के निकट एक युवक और एक विवाहिता का शव बरामद हुआ था. मृतक आपस में देवर-भाभी थे. मृतक युवक की पहचान राकेश पुत्र रोहताश वाल्मिकी निवासी चेतरामवाला चक(पीलीबंगा) और मृतका प्रियंका पुत्री बृजलाल निवासी गांव चाईया (रावतसर) की रहने वाली थी.

खंडेला (सीकर). रींगस कस्बे के पास स्थित गांव चौमु पुरोहितान की छोटी जोहड़ी शाहपुरा रोड पर अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई. जिससे घरेलू सामान सहित तीन महिलाएं आंशिक रूप से झुलस गई.

पीड़ित महेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह शेखावत ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग में दो कच्चे घर, एक भैंस, एक मोटरसाइकिल, दो छोटे बक्से और घरेलू सामान सहित आग बुझाने के दौरान दातार कंवर, तेज कंवर और टीना कंवर भी आंशिक रूप से झुलस गई. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड इंचार्ज कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में फायरमैन मूलचंद गढ़वाल, नंदलाल, धर्मपाल आदि की ओर से आग पर काबू पाया गया.

सीकर हिंदी न्यूज  fire caught in house in Sikar
आग से आहत महिला

यह भी पढ़ें. जैसलमेरः सड़क दुर्घटना में सेना का जवान हुआ घायल, जोधपुर किया रैफर

देवर भाभी ने की खुदकुशी

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बिरधवाल पुलिस को आईजीएनपी की 245 आरडी के निकट एक युवक और एक विवाहिता का शव बरामद हुआ था. मृतक आपस में देवर-भाभी थे. मृतक युवक की पहचान राकेश पुत्र रोहताश वाल्मिकी निवासी चेतरामवाला चक(पीलीबंगा) और मृतका प्रियंका पुत्री बृजलाल निवासी गांव चाईया (रावतसर) की रहने वाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.