सीकर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ है. जिले में गुरुवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 820 हो चुका है.
सीकर के सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि, गुरुवार को जिले में 29 नए पॉजिटिव सामने आए. जिले में अब कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 820 हो गई है. गुरुवार को जो पॉजिटिव आए हैं, उनमें से सीकर शहर के 28 और खंडेला ब्लॉक का 1 व्यक्ति शामिल है. सीएमएचओ ने बताया कि जिन इलाकों में नए पॉजिटिव आए हैं, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे कर रही है. लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है.
ये पढ़ें: परिवहन मंत्री ने की बस ऑपरेटर यूनियन के साथ मीटिंग...इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
जिले के लिए कोरोना को लेकर राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट थे काफी अच्छी है. अब तक 725 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक जिले में जो भी पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. उन सभी का सावली के कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है. जो भी नए पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. उनमें से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो बाहर से आए हैं या हाल ही में किसी दूसरे राज्य की यात्रा की है.
ये पढ़ें: जयपुर : खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों का फिर होगा सर्वे...3 अगस्त तक चलेगा
बता दें कि, जिले में अब तक लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपलों की जांच की जा चुकी है. जिसमें 820 कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. जबकि अब तक इनमें से 725 लोग ठीक भी हो चुके हैं. गुरुवार को सामने आई रिपोर्ट में 29 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 18 लोग ठीक भी हुए हुए हैं. जिले में अब तक कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.