सीकर. जिले मे कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ यहां मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को भी यहां 600 सैंपल की रिपोर्ट आई हैं, जिसमें 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 348 हो गई है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि, जिले में शुक्रवार को 24 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज नीमकाथाना ब्लाक में मिले हैं, यहां पर 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा खंडेला ब्लॉक में 1, सीकर शहर में 4, पिपरौली ब्लॉक में 1 और कूदन ब्लॉक में 3 नए पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही पहले से हॉट स्पॉट बने लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक से भी 4 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 92 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 11,930...269 की मौत
कुल संक्रमितों की संख्या हुई 348
शुक्रवार को 24 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 348 पर पहुंच गया है. जिनमें से 223 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्च कर दिया गया है. जबकि, 5 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. ऐसे में अब यहां केवल 120 एक्टिव केस ही बचे हैं.
दिल्ली से आए प्रवासी मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव
शुक्रवार को जो प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से सबसे ज्यादा प्रवासी दिल्ली से आए हैं. दिल्ली से आए 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों से भी पॉजिटिव आए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा संक्रमित दिल्ली से लोगों मिल रहे हैं.