ETV Bharat / state

सीकर : 48 घंटे में सरकारी स्कूल में हुई चोरी का किया खुलासा, दो बाल अपचारी को किया निरूद्ध - Neemkathana Corona Case

सीकर के नीमकाथाना के पाटन पुलिस ने 48 घंटे पहले हुई एक स्कूल में चोरी के मामले में खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया है. इसके साथ ही चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया है.

राजस्थान कोरोना केस,Rajasthan Corona Case
सरकारी स्कूल में हुई चोरी मामले में 2 बाल अपचारी निरूद्ध
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:55 PM IST

नीमकाथान (सीकर). जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत हसामपुर के राजकीय विद्यालय में हुई चोरी के मामले में पाटन लिस्ट में मामले का 48 घंटे में खुलासा कर चोरी किया हुआ माल बरामद किया है. साथ ही मामले में दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया गया है. पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी महंगे मोबाइल खरीदने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पाटन सहायक थानाधिकारी इन्त्याज खान ने बताया कि 9 मई को परिवादी सुभाष चन्द्र पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी वार्ड नं 30 शीतला चौक सीकर हाल अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हसामपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शहीद प्रमोद कुमार रा.उ.मा.वि. हसामपुर पाटन में अज्ञात चोरों ने सामान चोरी कर लिया. जिसमें दो एचपी डेस्कटोप सेट, तीन सेमसंग डेस्कटोप सेट, सेमसंग प्रिंटर, स्पेक्टर मय माउस पेड, सीपीयू, एम्पलीफायर, आदि रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पढ़ें- Rajasthan corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16080 नए मामले, 169 मरीजों की मौत, आज रिकवर हुए 13198

जिस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरु किया गया जिसमें टीम की ओर से घटना के बाद प्रकरण में निरूद्ध किए गए किशोरों से चोरी का सामान बरामद किए गए. पूछताछ में निरूद्ध किए गए किशोरों ने प्रकरण में चोरी किए गए उपकरणों को बेचकर महंगे मोबाइल खरीद कर अपने शौक पूरे करना चाह रहे थे लेकिन लॉकडाउन के कारण उपकरणों को बेच नहीं सके. अन्य चोरियों के खुलासे होने की संभावना है.

नीमकाथान (सीकर). जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत हसामपुर के राजकीय विद्यालय में हुई चोरी के मामले में पाटन लिस्ट में मामले का 48 घंटे में खुलासा कर चोरी किया हुआ माल बरामद किया है. साथ ही मामले में दो बाल अपचारियों को निरूद्ध किया गया है. पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी महंगे मोबाइल खरीदने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पाटन सहायक थानाधिकारी इन्त्याज खान ने बताया कि 9 मई को परिवादी सुभाष चन्द्र पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी वार्ड नं 30 शीतला चौक सीकर हाल अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हसामपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शहीद प्रमोद कुमार रा.उ.मा.वि. हसामपुर पाटन में अज्ञात चोरों ने सामान चोरी कर लिया. जिसमें दो एचपी डेस्कटोप सेट, तीन सेमसंग डेस्कटोप सेट, सेमसंग प्रिंटर, स्पेक्टर मय माउस पेड, सीपीयू, एम्पलीफायर, आदि रिपोर्ट दर्ज करवाई.

पढ़ें- Rajasthan corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16080 नए मामले, 169 मरीजों की मौत, आज रिकवर हुए 13198

जिस पर पुलिस ने अनुसंधान शुरु किया गया जिसमें टीम की ओर से घटना के बाद प्रकरण में निरूद्ध किए गए किशोरों से चोरी का सामान बरामद किए गए. पूछताछ में निरूद्ध किए गए किशोरों ने प्रकरण में चोरी किए गए उपकरणों को बेचकर महंगे मोबाइल खरीद कर अपने शौक पूरे करना चाह रहे थे लेकिन लॉकडाउन के कारण उपकरणों को बेच नहीं सके. अन्य चोरियों के खुलासे होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.