नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना इलाके के पाटन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, सदर पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए 6 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.
जिले में पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला की ओर से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार को पाटन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला की ओर से फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की ओर से एक विषेष अभियान चला चलाया गया. जिसके आदेशों की पालना करते हुए रतनलाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक सांवरमल नागौरा नीमकाथाना के सुपरविजन में नरेन्द्र कुमार थानाधिकारी पाटन के नेतृत्व मे हरिराम एच सी, अर्जुन लाल कांस्टेबल, शंकरलाल कांस्टेबल, संदीप कांस्टेबल और योगेन्द्र कांस्टेबल की टीम गठीत की गई.
टीम की ओर से थाना खण्डेला में 10 साल पहले दर्ज मुकदमा नं. 84/2010 में फरार अभियुक्त जयपाल सिंह पुत्र हरफूल सिंह जाति सिंगीवाल निवासी बंगालियों का मौहल्ला तन भगतपुरा थाना विराटनगर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना खण्डेला को सौंपा गया. इसके साथ ही टीम की ओर से 16 साल पहले दर्ज मु.न. 136/2004 में फरार अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र ओमप्रकाष सोनी निवासी वार्ड नं. 25 कोटपूतली जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त देवेन्द्र की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सीकर की ओर से 500 रूपए का ईनाम घोषित किया हुआ था. वहीं, दूसरी ओर कोतवाली थाने का स्थाई वारंटी मदन लाल मीणा को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार. नकबजनी के मामले में 6 साल से फरार चल रहा था. आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागनेका प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता से कार्रवाई कर पकड लिया.
पढ़ें- सीकर: मंदिर में पुजारी बनकर रह रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
वारण्टी ने फरारी का समय पंजाब, गुजरात, मुम्बई में रहकर फरारी काटी थी. वारण्टी को गिरफतार कर थाना कोतवाली नीमकाथाना को सुपुर्द किया गया. इस दौरान सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव, ब्रह्मप्रकाश, सुण्डाराम, अशोक कुमार का योगदान रहा.