ETV Bharat / state

सीकर: ईंट भट्टे से 17 बाल श्रमिकों को करवाया गया मुक्त, बयान दर्ज होने के बाद होगी कार्रवाई - 17 child laborers freed in Sikar

सीकर के खंडेला में सोमवार को ईंट-भट्टे से 17 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया. मंगलवार को सभी बाल श्रमिकों के बयान दर्ज होंगे और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Child Welfare Committee,  17 child laborers freed in Sikar
17 बाल श्रमिकों को करवाया गया मुक्त
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 2:58 AM IST

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में सोमवार को ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले 17 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया. बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद बाल श्रमिकों के बयान दर्ज किए जाएंगे. रात में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार बाल श्रमिकों को नगरपालिका में रैन बसेरा में रोका गया.

17 बाल श्रमिकों को करवाया गया मुक्त

बाल श्रमिकों के बयान होने के बाद ईंट भट्टे के मालिक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने बताया कि बार-बार हेल्प लाइन और राजस्थान बंधुआ मजदूर मुक्ति अभियान टीम को बाल श्रमिकों की सूचना मिल रही थी.

सोमवार को कार्रवाई करते हुए गांव फतेहपुरा में फाइव स्टार ईंट भट्टे से कार्य करते हुए करीब 17 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया, जिनको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बयान दर्ज किए जाएंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बाल श्रमिकों को ईंट-भट्टों सहित अन्य स्थानों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

बालिका अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए रालसा का विशेष अभियान शुरू

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में बालिकाओं के अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशेष अभियान की सोमवार से शुरूआत हुई.

रालसा के सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र जैन ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समितियों की ओर से बालिका दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन पूरे सप्ताह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तीन प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में सोमवार को ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले 17 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया. बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद बाल श्रमिकों के बयान दर्ज किए जाएंगे. रात में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के निर्देशानुसार बाल श्रमिकों को नगरपालिका में रैन बसेरा में रोका गया.

17 बाल श्रमिकों को करवाया गया मुक्त

बाल श्रमिकों के बयान होने के बाद ईंट भट्टे के मालिक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शिव भगवान नागा ने बताया कि बार-बार हेल्प लाइन और राजस्थान बंधुआ मजदूर मुक्ति अभियान टीम को बाल श्रमिकों की सूचना मिल रही थी.

सोमवार को कार्रवाई करते हुए गांव फतेहपुरा में फाइव स्टार ईंट भट्टे से कार्य करते हुए करीब 17 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया गया, जिनको बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बयान दर्ज किए जाएंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बाल श्रमिकों को ईंट-भट्टों सहित अन्य स्थानों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी.

बालिका अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए रालसा का विशेष अभियान शुरू

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी के उपलक्ष्य में बालिकाओं के अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशेष अभियान की सोमवार से शुरूआत हुई.

रालसा के सदस्य सचिव ब्रजेन्द्र जैन ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तालुका विधिक सेवा समितियों की ओर से बालिका दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न विधिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन पूरे सप्ताह किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तीन प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.