सीकर. जिले की 7 नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन 11 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए. ऐसे में अब पालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. लक्ष्मणगढ़ खंडेला और रींगस में 33 प्रत्याशी मैदान में हैं तो बाकी सभी नगर पालिका में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा ने केवल 5 निकायों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि दो जगह निर्दलीयों का समर्थन किया है.
नाम वापसी के बाद अब सातो निकायों में चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है. रामगढ़ शेखावाटी श्रीमाधोपुर और लोसल में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है. जबकि फतेहपुर और रींगस नगर पालिका में भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं और निर्दलीयों का समर्थन किया है. नाम वापसी के बाद केवल लक्ष्मणगढ़ खंडेला और रींगस ऐसी नगरपालिका है, जहां तीन तीन प्रत्याशी मैदान में हैं.
जिले की सभी नगर पालिकाओं में ही निर्दलीय पार्षद के लेकर रहेंगे, क्योंकि किसी भी सीट पर किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. हालांकि दोनों ही राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ में लगी थी, लेकिन कांग्रेस के पास सीट ज्यादा होने की वजह से ज्यादा निकायों में कांग्रेस के पालिका अध्यक्ष बनना तय है. पालिकाध्यक्ष के लिए 7 फरवरी को चुनाव होना है.