सीकर. जिले में कछुआ तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. कछुआ तस्करों ने एक मिठाई की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया और उससे 16 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की. इस संबंध में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दादिया थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
पुलिस के मुताबिक नवलगढ़ के रहने वाले महावीर सैनी नाम के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसकी दुकान पर अजीतगढ़ इलाके के रहने वाले जीजा-साला राजेंद्र और कैलाश का आना-जाना था. इन लोगों ने उसको बताया कि एक दुर्लभ प्रजाति का कछुआ है और उसे बेचना है. इसके बाद काफी दिन तक इनके बीच बातचीत चलती रही और कुछ दिन पहले इन्होंने महावीर को पैसे लेकर बुलाया. उस दिन कैलाश की पत्नी भी उसके साथ थी. इन लोगों ने महावीर से पैसे लिए और वहां से चले गए. उसके कुछ देर बाद एक मरा हुआ कछुआ लेकर आए.
यह भी पढ़ें. लुटेरों ने Pick Up चालक का अपहरण कर बंदूक की नोक पर 90 हजार लूटे
दोनों आरोपी जब महावीर ने मरे हुए कछुए के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि दूध में डाल देना यह जिंदा हो जाएगा. जब महावीर ने मरा हुआ कछुआ लेने से इंकार कर दिया तो तीनों लोग वहां से चले गए और उसके पैसे भी वापस नहीं दिए. जिसके बाद ठगी के शिकार पीड़ित ने अब दादिया थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.