ETV Bharat / state

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 15 लाख, आरोपी गिरफ्तार - रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे

सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है.

sikar crime news, fraud on the name of job
रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 15 लाख...
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 2:15 AM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना सदर थाने में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर कई बेरोजगारों से ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में सदर पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी लालसिंह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर कैलाशचंद यादव अंतरिक्ष होटल के पीछे नीमकाथाना में परिवार के साथ रहता है. वह लुधियाना में मिलट्री कैंटिन चलाता है.

बेरोजगारों से ठगी करने का मामला...

13 नवंबर को तिवाड़ी का बास निवासी रामनिवास यादव, हंसराज यादव और सुरेश कुमार ने लिखित शिकायत दी कि रेलवे में अफसरों से जान पहचान बताकर ग्रुप डी में भर्ती कराने के नाम पर तीनों से 20 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए. इतना ही नहीं, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पीड़ितों की तीन महीने की ट्रेनिंग भी करवाई, लेकिन बाद में जब उनको कहीं नौकरी नहीं लगी तो उलाहना दिया.

पढ़ें: पूर्व आईएएस सिंघवी को विदेश जाने की नहीं मिली अनुमति, पासपोर्ट भी नहीं मिलेगा

नजदीकी होने के कारण आरोपी कैलाश ने 5 लाख 50 हजार रुपए लौटा दिए. पुलिस ने नियुक्ति पत्रों की जांच की तो वे फर्जी मिले. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी ने बताया कि कैलाश पहले यहां के बेरोजगारों को आर्मी में भर्ती कराने की कहकर रुपए लेता था, लेकिन कोई शिकायत नहीं मिली थी. रेलवे में फर्जीवाड़े के बारे में पूछने पर कैलाश ने बताया कि​ जो नौकरी लगवाते थे, रुपए उन तक पहुंचाने का काम करता था. इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद अब जांच दिल्ली में सीबीआई को सौंपी गई है. शिकायत के बाद एक केस आरोपी के खिलाफ खंडेला थाने में भी सामने आया है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस का कहना है कि कुछ पीड़ित ने थाने पर भी संपर्क किया है. वे अपने दस्तावेज ले आएंगे, तो मुकदमा दर्ज कर लेंगे.

खंडेला के बावड़ी में सड़क हादसा

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला विधानसभा के गांव बावड़ी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. दो अन्य घायल हो गए. तीनों बाइक पर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार प्रेमचन्द की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर तीन व्यक्ति पलसाना से रींगस की तरफ आ रहे थे. पिकअप बावड़ी गांव से हाईवे पर जा रही थी. इस दौरान पिकअप गाड़ी के बाईक सवार चपेट में आ गए. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए. घायलों को राजकीय चिकित्सालय भिजवाया गया. मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय कि मोर्चरी में रखवाया गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर आक्रोशित लोगो ने हाईवे को जाम कर दिया.

सीकर. जिले के नीमकाथाना सदर थाने में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर कई बेरोजगारों से ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में सदर पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी लालसिंह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर कैलाशचंद यादव अंतरिक्ष होटल के पीछे नीमकाथाना में परिवार के साथ रहता है. वह लुधियाना में मिलट्री कैंटिन चलाता है.

बेरोजगारों से ठगी करने का मामला...

13 नवंबर को तिवाड़ी का बास निवासी रामनिवास यादव, हंसराज यादव और सुरेश कुमार ने लिखित शिकायत दी कि रेलवे में अफसरों से जान पहचान बताकर ग्रुप डी में भर्ती कराने के नाम पर तीनों से 20 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए. इतना ही नहीं, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पीड़ितों की तीन महीने की ट्रेनिंग भी करवाई, लेकिन बाद में जब उनको कहीं नौकरी नहीं लगी तो उलाहना दिया.

पढ़ें: पूर्व आईएएस सिंघवी को विदेश जाने की नहीं मिली अनुमति, पासपोर्ट भी नहीं मिलेगा

नजदीकी होने के कारण आरोपी कैलाश ने 5 लाख 50 हजार रुपए लौटा दिए. पुलिस ने नियुक्ति पत्रों की जांच की तो वे फर्जी मिले. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी ने बताया कि कैलाश पहले यहां के बेरोजगारों को आर्मी में भर्ती कराने की कहकर रुपए लेता था, लेकिन कोई शिकायत नहीं मिली थी. रेलवे में फर्जीवाड़े के बारे में पूछने पर कैलाश ने बताया कि​ जो नौकरी लगवाते थे, रुपए उन तक पहुंचाने का काम करता था. इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद अब जांच दिल्ली में सीबीआई को सौंपी गई है. शिकायत के बाद एक केस आरोपी के खिलाफ खंडेला थाने में भी सामने आया है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस का कहना है कि कुछ पीड़ित ने थाने पर भी संपर्क किया है. वे अपने दस्तावेज ले आएंगे, तो मुकदमा दर्ज कर लेंगे.

खंडेला के बावड़ी में सड़क हादसा

खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला विधानसभा के गांव बावड़ी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. दो अन्य घायल हो गए. तीनों बाइक पर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार प्रेमचन्द की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक पर तीन व्यक्ति पलसाना से रींगस की तरफ आ रहे थे. पिकअप बावड़ी गांव से हाईवे पर जा रही थी. इस दौरान पिकअप गाड़ी के बाईक सवार चपेट में आ गए. जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए. घायलों को राजकीय चिकित्सालय भिजवाया गया. मृतक के शव को राजकीय चिकित्सालय कि मोर्चरी में रखवाया गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर आक्रोशित लोगो ने हाईवे को जाम कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.