सीकर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) सीकर में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती पर जिला खेल स्टेडियम सीकर में पार्टी ने शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा है. पार्टी के राजस्थान पदाधिकारी प्रतीक महरिया ने बताया कि 25 सितंबर को जिला खेल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के हजारों किसान शामिल होंगे.
हरियाणा की जननायक जनता पार्टी ने पिछले दिनों राजस्थान में अपना विस्तार करते हुए यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष फतेहपुर शेखावाटी के पूर्व निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया के पुत्र प्रतीक महरिया को बनाया. यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष प्रतीक महरिया ने बताया कि चौधरी देवीलाल सीकर से सांसद बने तथा इसके बाद उप प्रधानमंत्री भी बने थे. चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती का कार्यक्रम सीकर में आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक रहेगा.
कार्यक्रम में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान के किसान की हालत आज खराब है. कांग्रेस की सरकार विज्ञापनों पर हजारों करोड़ खर्च कर रही है, लेकिन किसानों की ओर नहीं देख रही है. पार्टी प्रत्याशियों के चयन पर चौटाला ने कहा कि पार्टी हरियाणा के लगते हुए जिलों में प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी से जुड़े पदाधिकारी का कहना है कि जननायक जनता पार्टी राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के साथ दो दर्जन से अधिक सीटों पर गठबंधन करेगी.
पढ़ें: हरियाणा की जेजेपी की राजस्थान में दस्तक, छात्रसंघ चुनाव में INSO उतारेगी पैनल...
सीकर की दो विधानसभा सीटों पर हो सकता है गठबंधन: जेजेपी राजस्थान में कुछ सीटों पर गठबंधन करने की तैयारी कर रही है. दांतारामगढ़ विधानसभा एकमात्र ऐसी विधानसभा है, जहां पर आज तक भारतीय जनता पार्टी का खाता नहीं खुला है. दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से सीकर की पूर्व जिला प्रमुख व कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह की पुत्रवधू रीटा चौधरी जेजेपी से दावेदारी कर रही है. वर्तमान में रीटा चौधरी के पति वीरेंद्र सिंह कांग्रेस से विधायक हैं. इसके अलावा फतेहपुर शेखावाटी भी ऐसा विधानसभा क्षेत्र है, जहां भारतीय जनता पार्टी को केवल एक बार 1993 के चुनाव में सफलता हासिल हुई थी. पिछले 30 वर्षों से पार्टी लगातार हार रही है. जिसके चलते यहां से भी जेजेपी का गठबंधन हो सकता है.