सवाई माधोपुर. जिले के गंगापुर सिटी उपखंड क्षेत्र के छोटी उदेई गांव में सोमवार को बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मृतक के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही सरकार से मृतक परिवार को मुआवजा देने, सुरक्षा देने और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की.
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. जिले में जंगलराज चल रहा है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि जिले में कानून व्यवस्था की पूरी तरह से पालन हो. मीणा ने उनकी मांगें पूरी नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
वहीं, दूसरी ओर गंगापुर सिटी छोटी उदेई रेलवे स्टेशन पर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों ने आसपास के रोड को भी जाम कर दिया है. अधिकारी ग्रमीणों और राज्यसभा सांसद को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
बाइक सवार चचेरे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
उदयपुर के नाई थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. बाइक सवार दोनों भाइयों को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं और आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.